“एसी कमरे में बैठकर यह कहना बहुत आसान है कि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया….”- हार्दिक के ट्रोलर्स को GG का जवाब
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं हार्दिक पांड्या।
अद्यतन - मई 15, 2024 1:16 अपराह्न

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बतौर कप्तान और खिलाड़ी दोनों ही काफी साधारण रहा। सीजन शुरू होने से पहले मुंबई फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कैप्टन बनाया। लेकिन टीम के कुछ प्लेयर्स सहित फैंस को उनका ये फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद पूरे सीजन हार्दिक पांड्या की खूब आलोचना हुई है। चाहे वो फैंस हों या क्रिकेट एक्सपर्ट हर किसी ने हार्दिक को उनके खराब कप्तानी के लिए ट्रोल किया है।
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में KKR के मेंटोर गौतम गंभीर अब हार्दिक पांड्या के बचाव में उतरे हैं। साथ ही उन्होंने हार्दिक के आलोचकों पर जमकर निशाना साधा है। गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या की क्षमताओं पर भरोसा जताया और 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए उनका समर्थन किया।
हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि, “टी-20 एक ऐसा प्रारूप है जहां यदि आप 10 गेंदों में 25 रन बनाते हैं या लगातार दो विकेट लेते हैं, तो सब कुछ वापस आ जाता है। साथ ही, टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं होगा। इसलिए, वहां वो पूरी आजादी के साथ खेलेंगे। एसी कमरे में बैठकर यह कहना बहुत आसान है कि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।”
गंभीर का ये भी मानना है कि अगर हार्दिक ने आईपीएल 2024 में 500 रन भी बनाए होते तो भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता। उन्होंने कहा कि, “एक खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन में कई तरह की बातें होती हैं। कप्तानी और टीम के प्रदर्शन का दबाव होता है। अगर उन्होंने 500 रन भी बनाए होते, तब भी पॉइंट्स टेबल में MI की जो पोजीशन है उसके लिए उनकी आलोचना की जाती।”
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई आईपीएल 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। हार्दिक को उनकी खराब फॉर्म के लिए आलोचना भी झेलनी पड़ी है। स्टार ऑलराउंडर ने 12 पारियों में सिर्फ 200 रन बनाए हैं और 10.58 की इकॉनमी रेट से इतनी ही पारियों में 11 विकेट लिए हैं।