सुरेश रैना ने IPL 2022 सीजन में अपनी नई भूमिका को लेकर कुछ इस तरह जताई खुशी

22 मार्च को स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंटेटरों के नामों की घोषणा की जिसमें से एक नाम सुरेश रैना का भी था।

Advertisement

Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लीग की शुरुआत 2 दिन बाद होने जा रही है और बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना IPL 2022 एक कमेंटेटर के रूप में में नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रैना ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह IPL की शुरुआत से ही चेन्नई के साथ थे।

Advertisement
Advertisement

CSK के फैंस को झटका तब लगा जब फरवरी 2022 में आयोजित दो दिवसीय मेगा नीलामी में इस दिग्गज खिलाड़ी पर CSK ने बोली नहीं लगाई और वह इस सीजन में अनसोल्ड रह गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने IPL करियर में अभी तक कुल 205 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5528 रन बनाये हैं।

आपको बता दें, कि इस सीजन में रैना के हाथ में बल्ले की जगह माइक होगा। IPL के 15वें सीजन के लिए 22 मार्च को स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंटेटरों के नामों की घोषणा की जिसमें से एक नाम सुरेश रैना का भी था। इसके अलावा उनके साथ इरफान पठान, आकाश चोपड़ा और रवि शास्त्री भी मौजूद होंगे। रैना ने यह नई भूमिका निभाने पर खुशी जाहिर की और कहा “मैं बहुत खुश हूं और इस सीजन में यह नई भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं।”

“प्राइस टैग को लेकर युवा खिलाड़ियों भारी दबाव”-सुरेश रैना

स्टार स्पोर्ट्स पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रैना ने कहा “नीलामी मूल्य टैग का कई खिलाड़ियों पर भारी दबाव है। फ्रेंचाइजी और कप्तान हर खिलाड़ी से हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है। हमने कई बार देखा है कि कई खिलाड़ियों को प्राइस टैग ने काफी प्रभावित किया है। अगर उसका प्रोसेस अच्छा रहा तो बाकी चीजें हो जाएंगी।”

रैना ने ऐसे पांच खिलाड़ियों का नाम लिया जिन्हें बड़ी रकम में खरीदा गया है और कहा कि ये सभी खिलाड़ी दबाव में रहेंगे। इन पांच खिलाड़ियों में इशान किशन, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, मोइन अली और ऋषभ पंत को शामिल किया। IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है जिसमें गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होगे।

Advertisement