बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेविड वॉर्नर बना सकते हैं बड़ा स्कोर, बस आकाश चोपड़ा की इस बात को रख ले याद

जिओसिनेमा के नए स्पोर्ट्स शो आकाशवाणी को होस्ट करते हुए चोपड़ा ने कहा कि, 'जब भी डेविड वॉर्नर भारत आते हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें कुछ हो जाता है।'

Advertisement

David Warner and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को भारतीय पिचों में टेस्ट खेलने में परेशानी होती है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, डेविड वॉर्नर इस समय टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है। हालांकि आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर की कमजोरियों को लेकर खुलासा किया और कहा कि हर गेंद पर कड़ा प्रहार करने की वजह से वो भारतीय पिचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

जिओसिनेमा के नए स्पोर्ट्स शो आकाशवाणी को होस्ट करते हुए चोपड़ा ने कहा कि, ‘जब भी डेविड वॉर्नर भारत आते हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें कुछ हो जाता है। वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि वो फुटवर्क का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं और हर गेंद पर बल्ला चलाने की कोशिश करते हैं।’

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘वॉर्नर की स्ट्रैंथ कट शॉट और पुल शॉट है, लेकिन इन शॉट्स को भारत में इतनी आसानी से नहीं खेला जा सकता क्योंकि कट शॉट खेलने के लिए यहां जगह नहीं मिलती, अगर ऐसा होता भी है तो ज्यादा उछाल नहीं मिलती। उछाल के साथ-साथ गति भी ज्यादा मिलना बहुत ही मुश्किल है।’

अपने डिफेंस पर ज्यादा भरोसा नहीं करते डेविड वॉर्नर: आकाश चोपड़ा

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 सीजन के फाइनल में अपनी जगह लगभग बना ली है। भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में डेविड वॉर्नर का बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है हालांकि चोपड़ा की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को अपने डिफेंस में ज्यादा भरोसा नहीं है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘डेविड वॉर्नर को अपने डिफेंस में बहुत ही कम विश्वास है। वो गेंद के पीछे काफी तेजी से जाते हैं जैसे रिकी पोंटिंग खेलते थे। सच बताऊं तो यह खेल भारत में खेलना बहुत ही मुश्किल है। उन्हें यहां आकर अपनी तकनीक में बदलाव जरूर करना होगा।’

Advertisement