साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के साथ इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की तरफ से आया बड़ा बयान सामने

इसका पूरा श्रेय जो रूट को जाता है, जिन्होंने पिछले 6 सालों में टीम को एक नई दिशा दी है: बेन स्टोक्स

Advertisement

Ben Foakes and Ben Stokes. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में खेली गई इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पहला मुकाबला हारने के बाद इंग्लैंड टीम ने जबरदस्त वापसी की और बचे हुए दोनों मुकाबलों को जीता। इसी के साथ टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की है।

बता दें, इंग्लैंड ने अपने पिछले 7 टेस्ट मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है। भले ही बाकी दो प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रदर्शन इस समय काफी साधारण रहा हो लेकिन टेस्ट प्रारूप में उनको मात देना नामुमकिन दिख रहा है। बेन स्टोक्स ने टीम के पूर्व कप्तान जो रूट और हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम की भी तारीफ की है।

बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘इसका पूरा श्रेय जो रूट को जाता है, जिन्होंने पिछले 6 सालों में टीम को एक नई दिशा दी है। जो रूट ने इन 6 सालों में सभी खिलाड़ियों की मदद की है और उन्होंने सभी के खेल को समझा है। मेरे लिए यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं भी उनके जैसा बनने की कोशिश कर रहा हूं।

मैं अपने ग्रुप को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस बात को समझ रहे हैं कि मैं और ब्रैंडन मैकुलम टीम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में भी हमारी टीम इसी खेल को जारी रखेगी।

हमारा यही लक्ष्य था कि खेल का नतीजा निकलना चाहिए: बेन स्टोक्स

जब से इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया है और मुख्य कोच का पद ब्रैंडन मैकुलम को दिया गया है तब से टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है। टीम इस प्रारूप में भी काफी आक्रमक क्रिकेट खेल रही है और इसकी वजह से उन्हें सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीसरा टेस्ट मुकाबला मात्र 3 दिनों का हुआ था लेकिन उसमें भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज की।

बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, ‘हमें यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हम जब भी मैदान पर उतर रहे हैं तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम ऐसे ही आगे भी खेलना चाहते हैं। जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल मात्र 3 दिनों का हुआ तब हमारा यही लक्ष्य था कि खेल का नतीजा निकलना चाहिए। हमें अपने पर भरोसा था कि हम ऐसा कर सकते हैं। हमारे देशवासियों ने हमारा खूब साथ दिया है इसीलिए हम आगे भी ऐसे खेलते रहेंगे और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहेंगे।’

Advertisement