VIDEO: 6 छक्के-6 चौके…, MLC 2023 में आंद्रे रसेल ने बल्ले से मचाई तबाही

चल रहे एमएलसी 2023 में रसेल ने दूसरा अर्धशतक लगाया।

Advertisement

Andre Russell (Pic Source-Twitter)

मेजर क्रिकेट लीग के पहले संस्करण में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) का खराब प्रदर्शन जारी है। उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को टूर्नामेंट में एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है। लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बीच लॉस एंजिल्स के लिए एक खिलाड़ी उम्मीद की किरण बना हुआ है।

Advertisement
Advertisement

वो खिलाड़ी कोई और नहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं। रसेल का हालिया फॉर्म मेजर क्रिकेट लीग 2023 में संघर्ष कर रही लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए उम्मीद की किरण है। उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 20 जुलाई को हुए मुकाबले में एक बार फिर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया।

रसेल ने 37 गेंदों में ठोके 70 रन

LAKR के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद आंद्रे रसेल ने बल्ले के साथ शानदार खेल दिखाया। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 37 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 शामिल रहे। यह चल रहे एमएलसी 2023 में रसेल का दूसरा अर्धशतक है।

स्टार ऑलराउंडर को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइले रूसो का भी पूरा सहयोग मिला। रूसो ने 30 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए दोनों के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत लॉस एंजिल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 175 रन बनाए।

हालांकि, आंद्रे रसेल और रूसो के प्रयासों से खड़ा किया गया स्कोर भी वाशिंगटन फ्रीटम के सामने छोटा पड़ गया। मैथ्यू शॉर्ट और एंड्रीज गॉस की आक्रामक पारी की मदद से वाशिंगटन ने केवल 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स लीग में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। पूरे सीजन में अभी तक उनका सफर मुश्किल भरा रहा है। आंद्रे रसेल के अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम के लिए एकजुट होकर खेलना होगा।

यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन पैट कमिंस के फीके प्रदर्शन पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की आई प्रतिक्रिया

Advertisement