Carmi Le Roux Injury Video: बल्लेबाज ने खेला शॉट और गोली की रफ्तार से सीधे मुंह पर लगी गेंद, खून से लथपथ हो गया गेंदबाज- देखें वीडियो

बल्लेबाज ने खेला जोरदार शॉट और सीधे मुंह पर लगी गेंद, खून से लथपथ हुआ गेंदबाज- देखें वीडियो

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) मैच के दौरान सिएटल ओर्कास के खिलाफ खेलते समय सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के आउटफील्डर कार्मी ले रॉक्स को सिर में गंभीर चोट लग गई।

Carmi Le Roux Injured Video (Source X)
Carmi Le Roux Injured Video (Source X)

Carmi Le Roux Injury Video: MLC 2024 में कार्मी ले रॉक्स और रयान रिकेलटन का वीडियो वायरल: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जो दिल की धड़कनें तेज कर देती हैं। ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज को कौन भूल सकता है? क्रिकेट के मैदान पर ही उनकी मौत हो गई थी।

साल 2014 में बल्लेबाजी के दौरान बाउंसर लगने से उनकी मौत हो गई थी। तब से क्रिकेट के मैदान पर जब किसी खिलाड़ी को गंभीर चोट लगती है तो लोग तुरंत उस भयानक घटना को याद करते हैं। अब अमेरिका में एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, तेज गेंदबाज द्वारा गेंदबाजी करते समय सिर पर गेंद लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मेजर लीग क्रिकेट में Carmi Le Roux हुए Injured

बुधवार को उत्तरी कैरोलिना के मॉरिसविले में चर्च स्ट्रीट पार्क में एक मेजर लीग क्रिकेट (MLC) मैच के दौरान सिएटल ओर्कास के खिलाफ खेलते समय सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के आउटफील्डर कार्मी ले रॉक्स को सिर में गंभीर चोट लग गई। यह घटना दूसरी पारी के तीसरे ओवर में घटी, जब ली रॉक्स ने ओर्कास के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को बॉल किया।

कार्मी ले रॉक्स ने ऑफ स्टंप के ठीक बाहर फुल टॉस गेंद फेंकी और रिकेल्टन ने उसे सामने की ओर जोरदार प्रहार किया। इससे पहले कि ले रॉक्स कुछ समझ पाते, गेंद उनके सिर पर लगी। उनके पास प्रतिक्रिया करने का समय नहीं था और उनके सिर से तुरंत खून बहने लगा। मैदान पर मौजूद अंपायर ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया। इसके बाद रॉक्स को मैदान से बाहर ले जाया गया और उनकी जगह कोरी एंडरसन ने ओवर पूरा किया।

देखें Carmi Le Roux Injury वीडियो 

 

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने मैच जीता

उक्त फ्रेंचाइजी ने अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया चैनलों पर घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ले रॉक्स इस मैच में सिर्फ 1.4 ओवर ही गेंदबाजी कर सके। इस दौरान उन्होंने 11 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में सिएटल ओर्कास 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।

close whatsapp