ये क्या! क्रिस गेल को भारत में IPL नहीं खेलना, लेकिन यहां पार्टी करने आना है - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या! क्रिस गेल को भारत में IPL नहीं खेलना, लेकिन यहां पार्टी करने आना है

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में नहीं खेल रहे हैं।

Chris Gayle (Photo Source: Instagram)
Chris Gayle (Photo Source: Instagram)

IPL 2022 के शुरू होने से पहले सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस साल भी उन्हें यूनिवर्स बॉस यानी की क्रिस गेल के बल्ले से एक से बढ़कर एक पारी देखने को मिलेगी। लेकिन मेगा ऑक्शन से ठीक पहले उन्होंने यह बताया कि इस साल वो आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे और न ही ऑक्शन में अपना नाम देंगे।

इस खबर को सुनकर कई क्रिकेट फैंस हैरान और परेशान हुए थे क्योंकि किसी ने इस तरह की उम्मीद नहीं की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जो क्रिस गेल से जुड़ा हुआ है।

क्रिस गेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वो एक क्लब में जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ फैंस को तो क्रिस गेल का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। वहीं कुछ फैंस उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

यहां देखिए क्रिस गेल का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Gayle 👑 (@chrisgayle333)

कुछ दिनों पहले क्रिस गेल ने आईपीएल को लेकर किया था बड़ा खुलासा

क्रिस गेल ने हाल ही में आईपीएल को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गेल ने कहा है कि उन्हें पिछले कुछ सीजन में वह सम्मान नहीं मिला था, जिसके वो हकदार थे। हालांकि उन्होंने अगला सीजन खेलने की इच्छा भी जताई है। क्रिस गेल ने कहा, पिछले कुछ सालों में IPL में मुझे महसूस हुआ है कि मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया।

तब मैंने सोचा कि ठीक है यदि आपको इस खेल और IPL में इतना कुछ करने के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे, तो ठीक है, मैं मेगा ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करूंगा। IPL में खेलने को लेकर गेल ने कहा, मैं अगले साल वापसी करूंगा।  IPL में मैंने तीन टीमें केकेआर, आरसीबी और पंजाब के लिए क्रिकेट खेली है। मैं आरसीबी और पंजाब में से किसी एक टीम में रहकर खिताब जीतना पसंद करूंगा।

close whatsapp