वायरल वीडियो! जब एक दम मगन होकर धोनी ने गाया वाइफ संग सुपरहिट गाना
ऋषभ पंत की बहन की शादी के कार्यक्रम से धोनी का नया वीडियो आया सामने।
अद्यतन - Mar 13, 2025 11:23 am

हाल ही में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी हुई है, जहां ये शादी और उससे जुड़े सारे कार्यक्रम मसूरी में हुए थे। इस दौरान वहां धोनी से लेकर रैना सहित कई खिलाड़ी पहुंचे थे, वहीं अब एक कार्यक्रम से धोनी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
साथी खिलाड़ियों की खूब मदद कर रहे है धोनी
दूसरी ओर चेन्नई टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां इस वीडियो में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे थे। इस दौरान धोनी इन खिलाड़ियों को टिप्स दे रहे थे, एक तरह से माही इन युवा खिलाड़ियों के लिए कोच का काम भी कर रहे हैं। वैसे IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, जिसके पहले मैच में आरसीबी टीम के सामने केकेआर की चुनौती होगी और 23 मार्च को चेन्नई टीम का पहला मैच मुंबई से होगा।
धोनी का ये वीडियो देख आपका दिन बन जाएगा
*ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी के कार्यक्रम से धोनी का एक नया वीडियो आया सामने।
*मसूरी से आए इस वीडियो में धोनी अपनी वाइफ के साथ एक गाना गाते हुए नजर आए।
*पूरी तरह मगन होकर माही आतिफ असलम का सुपरहिट गाना- तू जाने ना गा रहे थे ।
*साथ ही माही ने काले रंग का बेहद कमाल का आउटफिट पहना है वीडियो में।
अपनी मस्ती में मस्त नजर आए माही
जमकर किया था डांस भी
जी हां, शादी के कार्यक्रमों से एक वीडियो और भी काफी वायरल हुआ था, जहां इस वीडियो में धोनी जमकर डांस कर रहे थे। साथ ही इस दौरान माही के साथ उनके खास दोस्त सुरेश रैना और पंत भी जमकर थिरके थे। वैसे ऋषभ पंत को धोनी का काफी ज्यादा खास माना जाता है, पंत को कई बार धोनी के घर पर स्पॉट किया गया है, साथ ही दुबई में भी दोनों को साथ में पिकलबॉल खेलते हुए देखा गया था।