Rashid Khan की तेजी के आगे फेल हुए "शतकवीर" Ryan Rickelton, ये रन आउट देखना तो बनता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rashid Khan की तेजी के आगे फेल हुए “शतकवीर” Ryan Rickelton, ये रन आउट देखना तो बनता है

Ryan Rickelton ने कराची के मैदान पर की थी शानदार बल्लेबाजी।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस समय अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है, जहां इस मैच में Ryan Rickelton ने शानदार शतक ठोका है। वहीं Rickelton के साथ-साथ उनके आउट होने का तरीका भी अब सुर्खियां बटोरा रहा है, साथ ही उससे जुड़ा भी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ryan Rickelton फेल हो गए Rashid Khan की तेजी के आगे

अफगानिस्तान के खिलाफ Ryan Rickelton ने कराची के मैदान पर की थी शानदार बल्लेबाजी, वहीं शतक बनाने के बाद भी ये बल्लेबाज राशिद खान के खिलाफ आगे बढ़कर खेलने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद गेंद सीधे Rashid Khan के पास गई और उन्होंने विकेटकीपर के पास गेंद फेंक दी। वहीं तब तक Ryan Rickelton क्रीज से बाहर निकल गए थे और समय रहते अंदर नहीं पहुंच पाए, ऐसे में राशिद खान और गुरबाज की तेजी के चलते ये बल्लेबाज रन आउट हो गया। वहीं अब इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल भी हो रहा है फैन्स के बीच।

Rashid Khan ने कुछ ऐसे किया Ryan Rickelton को आउट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

Ryan Rickelton का जमकर चला बल्ला

वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ Ryan Rickelton ने धाकड़ तरीके से बल्लेबाजी की, इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में कुल 106 गेंदों का सामना किया था और 103 रन बनाए थे। साथ ही Rickelton के बल्ले से इस दौरान 1 छक्के के अलावा 7 चौके भी निकले थे, जिसके बाद वो रन आउट हो गए थे। वैसे अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 2 मैच हो चुके हैं, पहला मैच में न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था।

अपने शतक का जश्न मनाते हुए Ryan Rickelton

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक

*Ryan Rickelton के अलावा 3 और बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन।
*इस दौरान कप्तान Temba Bavuma ने खेली कुल 58 रनों की पारी।
*Rassie van der Dussen और Aiden Markram ने भी लगाया अर्धशतक।
*जिसके बाद 50 ओवर में साउथ अफ्रीका टीम ने 315 रन  बनाए हैं।

close whatsapp