IPL 2022: अभ्यास के दौरान आंद्रे रसेल के छक्के ने तोड़ी कुर्सी, वीडियो हुआ वायरल

आंद्रे रसेल ने 7 मुकाबलों में 45.40 के औसत से और 180.16 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं।

Advertisement

Andre Russell in KKR training camp (Photo Source: Instagram/KKR)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अभ्यास सत्र के दौरान एक विशाल छक्का जड़ा जिससे बाउंड्री लाइन पर रखी कुर्सी में छेद हो गया। रसेल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अपनी टीम को कई मुकाबले अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के जरिए जिताए हैं। 26 अप्रैल को अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने बॉल को इतनी तेजी से मारा वह एक कुर्सी पर जा लगी और उस कुर्सी में एक छेद हो गया।

Advertisement
Advertisement

रसेल ने KKR की ओर से खेलते हुए कई मुकाबले अपनी बल्लेबाजी के दम पर जिताए हैं। टीम को जब भी उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने अपने बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है। हालांकि इस समय रसेल का बल्ला नहीं चल रहा है लेकिन आने वाले मुकाबलों में उम्मीद लगाई जा सकती है कि वो अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन पारी खेले और इस शॉट को देखकर लगता है कि वो आने वाले मुकाबलों के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं।

फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया है और आप देख सकते हैं कि रसेल के इस शॉट में कितना दम था। ये वीडियो फ्रेंचाइजी द्वारा अपलोड करने के बाद बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस कोलकाता के अगले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 के प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर

आंद्रे रसेल इस साल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं अपनी टीम से। उन्होंने 7 मुकाबलों में 45.40 के औसत से और 180.16 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं। हालांकि उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में जूझ रही है। अभी तक KKR आठवें स्थान पर काबिज है और वो अपने पिछले चार मुकाबले हार चुकी हैं।

टूर्नामेंट की शुरूआत कोलकाता की काफी अच्छी रही थी लेकिन अपना यह फॉर्म टीम जारी नहीं रख सकी। टीम की सभी स्ट्रैटेजी और प्लानिंग बेकार होती दिख रही है। रसेल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में एक ओवर में 5 रन देकर चार विकेट झटके थे। यह पारी का आखिरी और उनका पहला ओवर था।

उनका यह ओवर केकेआर के लिए काफी किफायती साबित हुआ और उन्होंने गुजरात टाइटंस को लंबा स्कोर बनाने से रोक लिया। लेकिन कोलकाता की बल्लेबाजी नाकाम रही और ये लक्ष्य बना नहीं पाई। उनका अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 28 अप्रैल को खेला जाएगा।

Advertisement