विजय हजारे ट्रॉफी 2022: लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, अरुणाचल प्रदेश को 435 रनों से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

विजय हजारे ट्रॉफी 2022: लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, अरुणाचल प्रदेश को 435 रनों से हराया

तमिलनाडु के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए रिकाॅर्ड 416 रनों की साझेदारी की है।

Narayan Jagadeesan (Image Credit- Twitter)
Narayan Jagadeesan (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट इतिहास में 21 नवंबर का दिन काफी समय तक याद रखा जाएगा। क्योंकि आज विजय हजारे ट्राॅफी 2022 के इलीट ग्रुप सी के मुकाबले में बाबा इंद्रजीत की कप्तानी में तमिलनाडु ने कामशा यंफो की अगुवाई वाली अरुणाचल प्रदेश पर 435 रनों से जीत दर्ज की है।

इसके पहले तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के सामने 507 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम तमिलनाडु की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई और मात्र 71 रनों पर आउट हो गई।

और इससे पहले तमिलनाडु ने नारायण जगदीशन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया, इन फाॅर्म जगदीशन ने इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवा शतक लगाया। इसके साथ ही वह लिस्ट A क्रिकेट के एक सीजन में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। जगदीशन ने मैच में 141 गेंदो में 277 रनों की शानदार पारी खेली थी। जगदीशन को अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज चेतन आनंद ने आउट किया।

सुदर्शन और जगदीशन ने की रिकाॅर्ड साझेदारी

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के लिए साई सुदर्शन और नारायण जगदीशन ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए रिकाॅर्ड 416 रनों की साझेदारी की है। जोकि लिस्ट A क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए की गई अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

अरुणाचल प्रदेश की तरफ से तेची दोरिया ने इस साझेदारी को 39वें ओवर में सुदर्शन को 154 रनों पर आउट कर तोड़ा। और इसके बाद जगदीशन भी 42वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद बाबा इंद्रजीत और बाबा अपराजित ने 58 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 506 रनों तक पहुंचाया।

ताश के पत्तों की तरह डह गई अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी

तमिलनाडु से मिले 507 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम 28.4 ओवर में 71 रनों पर सिमट गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए, अरुणाचल प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान कामशा यंफो ने 17 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा तेची दोरिया ने 14 और मदन पॉल ने 11 रन बनाए। तमिलनाडु की तरफ से मणिमरन सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, इसके अलावा एम मोहम्मद और आर सिलाबरसन ने दो-दो विकेट निकाले।

वहीं दूसरी तरफ नारायण जगदीशन लिस्ट ए टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम एक सीजन में 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड था।

इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया, उन्होंने 277 रनों की पारी के दौरान 15 छक्के लगाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम था जिन्होंने 12 छक्के लगाए थे। इसके अलावा लिस्ट A करियर में नारायण जगदीशन ने 277 रन बनाने के साथ ही, सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बना दिया है।

close whatsapp