Vijay Hazare Trophy 2023: बाबा इंद्रजीत ने जीता फैन्स का दिल, बुरी तरह चोटिल होने के बावजूद मुंह पर टेप लगाकर की बल्लेबाजी

बाबा इंद्रजीत ने 71 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Baba Indrajith. (Image Source: X)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (VHT 2023) में 13 दिसंबर को हरियाणा और तमिलनाडु के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हरियाणा द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत बुरी तरह चोटिल हो गए और उन्हें आगे अपनी बल्लेबाजी मुंह पर टेप लगाकर करनी पड़ी।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने तमिलनाडु के सामने 294 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में तमिलनाडु ने 54 के स्कोर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इसके बाद अपनी पिछली दो पारियों में मध्य प्रदेश के खिलाफ 92 रन और मुंबई के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाने वाले इंद्रजीत अपने मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे।

उन्हें 10 गेंद खेलने के बाद 16वें वे ओवर में फिजियो की मदद लेनी पड़ी। इसके बाद इंद्रजीत ने अपनी पारी जारी रखी। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन बाबा इंद्रजीत एक छोर से डटे रहे और उन्होंने 71 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। इंद्रजीत के आउट होने के साथ ही तमिलनाडु की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई और अंत में वे 63 रनों से हार गए।

मैच के बाद अस्पताल गए

दरअसल, बाबा इंद्रजीत को ये चोट मैदान पर नहीं लगी थी, बल्कि वह पारी ब्रेक के दौरान बाथरूम में फिसल गए थे और गिरने की वजह से उनके होंठ कट गए थे। मुकाबले के तुरंत बाद इंद्रजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें टांके लगे। बाद में उन्होंने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि वह जल्द एक्शन में दिखेंगे।

इंद्रजीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद। जब मैं पारी के मध्य में आइस बाथ से बाहर निकला तो फिसल गया और बहुत बुरी तरह गिर गया। बाथरूम में औंधे मुंह गिर पड़ा और ऊपरी होंठ पर चोट लग गई। होठ के अंदर गहरे घाव से खून बह रहा था। किसी तरह बल्लेबाजी करने में कामयाब रहा, लेकिन टीम के लिए फिनिश लाइन पार नहीं कर पाने के कारण निराश हूं। बस अस्पताल गया और अपने टांके लगवाए। जल्द ही वापस लौटूंगा। एक बार फिर से धन्यवाद।’

ये भी पढ़ें-  कुलदीप यादव को सगे भाई से ज्यादा प्यार करते हैं युजी चहल, जन्मदिन पर खास पोस्ट किया शेयर

Advertisement