Vijay Hazare Trophy 2023: हरियाणा के शेरों की दहाड़, राजस्थान को मात देकर पहली बार बना चैंपियन

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 48 ओवरों में 257 रनों पर ऑलआउट हो गई, और हरियाणा ने 30 रनों से जीत दर्ज की।

Advertisement

Haryana Team (Photo Source: X/Twitter)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला हरियाणा और राजस्थान के बीच 16 दिसंबर को खेला गया। फाइनल मुकाबले में हरियाणा के कप्तान अशोक मनेरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बोर्ड पर लगाए।

Advertisement
Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 48 ओवरों में 257 रनों पर ऑलआउट हो गई, और हरियाणा ने 30 रनों से जीत दर्ज की। हरियाणा ने इस धमाकेदार जीत के साथ पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।

अंकित कुमार और कप्तान अशोक मनेरिया ने हरियाणा के खेली शानदार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने पहला विकेट दूसरे ही ओवर में मात्र 3 रन पर गंवा दिया था। जिसके बाद हिमांशु राणा भी (10 रन) पर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बााद अंकित कुमार और अशोक मनेरिया के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई। अशोक मनेरिया ने 96 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली।

वहीं अंकित कुमार ने 91 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 88 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं राहुल तेवतिया ने (24 रन) और सुमित कुमार ने 16 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेल अहम योगदान दिया। वहीं राजस्थान के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो अनिकेत चौधरी ने 10 ओवर में 49 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं अरफत खान के नाम 2 विकेट शामिल रहे।

यह भी पढ़े- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला वनडे: जाने सभी खिलाड़ियों के आंकड़े और रिकॉर्ड के बारे में यहां

काम ना आई अभिजीत तोमर की शतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब रही। टीम ने 12 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। अभिजीत तोमर ने टीम की जिम्मेदारी लेते हुए 129 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह पारी के 38वें ओवर में हर्षल पटेल के शिकार बन गए। जिसके बाद कुणाल सिंह राठौर भी 79 रन विकेट गंवा बैठे।

जिसके बाद राजस्थान की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। राजस्थान 48 ओवरों में 257 रनों पर ऑलआउट हो गई।  हरियाणा के लिए सुमित कुमार ने 6 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं हर्षल पटेल ने 9 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा अंशुल कंबोज और राहुल तेवतिया के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

देखें हरियाणा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन-

Advertisement