सलमान बट किसे देखना चाहते हैं भारत का अगला कोच?

विक्रम राठौड़ को बनाया जाना चाहिए भारत का अगला कोच- सलमान बट।

Advertisement

Salman Butt, Ravi Shastri, and Vikram Rathour. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट इन दिनों अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं जहां वो क्रिकेट के हर मुद्दे को लेकर बात करते हैं। टीम कोई भी हो, बट अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते और ऐसा ही कुछ समलान ने इस बार भी किया है जहां इस बार बट टीम इंडिया को लेकर बोले हैं। जी हां, सलमान बट ने टीम इंडिया के नए कोच पर अपनी राय दी है।

Advertisement
Advertisement

सलमान बट किसे देखते हैं टीम इंडिया का नया कोच?

इस साल अक्टूबर में होने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शास्त्री इस पद के लिए वापस आवेदन नहीं करेंगे जिसके बाद नए कोच की खोज शुरू हो जाएगी। इस देखते हुए अब पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट ने अपनी बात रखी है।

*विक्रम राठौड़ को बनाया जाना चाहिए टीम इंडिया का अगला कोच- सलमान बट।
*राठौड़ इस समय टीम के साथ अच्छी तरह घुलमिल चुके हैं- बट।
*बट के मुताबिक, विक्रम राठौड़ थे अपने समय के स्टाइलिश बल्लेबाज।
*आपको बता दें कि फिलहाल विक्रम राठौड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं।

सलमान बट ने क्यों लिया विक्रम राठौड़ का नाम?

*जो कोच पद पर आता है उसे टीम के साथ तालमेल बैठाना पड़ता है- सलमान बट।
*बट का मानना ​​है कि विक्रम मौजूदा टीम के साथ अच्छा तालमेल रखते हैं।
*सलमान ने कहा कि अगर कोई अन्य विदेशी कोच आवेदन नहीं करता है तो राठौड़ को बना सकते हैं कोच।

विक्रम राठौड़ कौन हैं?

सलमान बट जिन विक्रम राठौड़ की वकालत कर रहे हैं, वो अभी टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं। साथ ही राठौड़ की कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली से अच्छी बनती है।

*भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं विक्रम राठौड़।
*7 वनडे मैचों का भी हिस्सा रह चुके हैं विक्रम राठौड़।
*2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच बने थे राठौड़।

Advertisement