वीडियो: टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के हारने के बाद पंजाब में छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प

पाकिस्तान टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले मे इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार गया था।

Advertisement

Pakistan vs England (Image Credit-Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। हालांकि इस मुकबले में पाकिस्तान की हार के बाद पंजाब में एक हिंसक झड़प की वारदात सामने आई है।

Advertisement
Advertisement

बता दें फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद पंजाब के मोगा में छात्रों के कुछ ग्रुप के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह घटना लाला लाजपत राय कॉलेज के हॉस्टल परिसर में हुई। यह झड़प इतनी हिंसक थी कि छात्रों ने एक-दूसरे पर गुस्से में पत्थर और बोतलें फेंकी, जिसकी वजह से सात लोग इसमें घायल हो गए।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि यह झड़प बिहारी छात्रों और कश्मीरी छात्रों के बीच हुई थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा और शांति बनाने के लिए पुलिस ने छात्रों के बीच लाठीचार्ज भी किया। इस मामले पर कॉलेज के चेयरमैन कृष्ण कौरो ने जानकारी दी है। बता दें कि इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया था

कॉलेज के चेयरमैन कृष्ण कौरो ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, “रविवार को, पाकिस्तान की हार के बाद, छात्रों के बीच मामूली बहस झड़प में बदल गई और छात्रों के एक छोटे समूह ने एक दूसरे पर पथराव किया। स्थिति को नियंत्रित किया गया और पुलिस को भी बुलाया गया।”

यहाँ देखें झड़प का वीडियो

https://twitter.com/Kaffiro1/status/1592039009664274432?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1592039009664274432%7Ctwgr%5E299fa0cbd5c4a691ef93e099f389e639f942042d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fsocial-tracker-cricket%2Fstudents-in-punjabs-moga-indulge-in-violent-clashes-after-pakistans-t20-world-cup-final-loss-to-england%2F

उक्त मामले पर मोगा सदर थाने के एक पुलिसकर्मी जगतार सिंह ने इस झगड़े के पीछे का कारण बताया और यह भी कहा कि छात्रों ने लिखित में शांति बनाए रखने के लिए पत्र भी दिया है। जगतार सिंह ने अपने बयान में कहा कि, “इस झड़प में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। हर ग्रुप के 5 छात्रों ने लिखित में दिया है की वह शांति बनाए रखेंगे।

बता दें कि, कुछ छात्रों ने पाकिस्तान की हार पर टिप्पणी की, जिसने बहस का रूप ले लिया। इसके बाद यह बहस झगड़े में तब तब्दील हुई जब बिहार और यूपी के छात्र भी इसमें शामिल हो गए।” बता दें कि इस घटना पर जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने ट्वीट किया था कि उन्होंने हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करवाने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाए हैं।

Advertisement