RCB फैंस की ऐसी दीवानगी, Jacob Bethell को सपोर्ट करने पहुंचे हैमिल्टन - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB फैंस की ऐसी दीवानगी, Jacob Bethell को सपोर्ट करने पहुंचे हैमिल्टन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैकब बैथेल को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Jacob Bethel (Photo Source: X)
Jacob Bethel (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बैथेल (Jacob Bethell) को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। बैथेल इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार खेल दिखा रहे हैं। इस बीच, आरसीबी फैंस न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जैकब बैथेल को सपोर्ट करने के लिए हेमिल्टन पहुंच गए हैं। फैंस ने ऑलराउंडर के लिए खास पोस्टर भी बनाया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

RCB में Jacob Bethell का वेलकम करने हैमिल्टन पहुंचे फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक फीमेल फैन ने एक पोस्टर पकड़ा हुआ है, जिसमें लिखा है- “Here to Welcome Jacob Bethell to RCB” (हम यहां आरसीबी में जैकब बैथेल का स्वागत करने आए हैं)

जैकब बैथेल (Jacob Bethell) आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा “आरसीबी के फैंस अद्भुत हैं और मैंने उन्हें देखा हैवे शानदार हैं। मैं आरसीबी के लिए खेलने के लिए उत्साहित हूंमैं आरसीबी फैंस के सामने खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

जैकब बैथेल ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में किया डेब्यू

जैकब बैथेल (Jacob Bethell) ने इसी साल सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथैम्पटन में इंग्लैंड के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया। उन्होंने फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 सितंबर को नॉटिंघम में वनडे डेब्यू और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

टेस्ट में बैथेल के प्रदर्शन के बात करें तो उन्होंने तीन मैचों में 57.33 के औसत, 79.26 के स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रन है। वहीं, 8 वनडे मैचों में 27.83 के औसत, एक अर्धशतक की मदद से 167 रन बनाए हैं। और 7 टी20 मैचों में 57.66 के औसत, 167.96 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 62 रन है। गेंद से बैथेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वनडे में 4 विकेट चटकाए हैं। वह टेस्ट और टी20 में अब तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

 

close whatsapp