VIDEO: मैदान में फैंस की मौज कर दी... वॉटर ब्वॉय बनकर ग्राउंड में Virat Kohli ने मारी एंट्री, लूट ली महफिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: मैदान में फैंस की मौज कर दी… वॉटर ब्वॉय बनकर ग्राउंड में Virat Kohli ने मारी एंट्री, लूट ली महफिल

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए विराट कोहली को दिया गया है आराम।

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला आज बांग्लादेश (India vs Bangladesh) और भारत के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। चूंकि भारत पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, इसलिए भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मैच में आराम दिया गया है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली टीम इंडिया के लिए ड्रिंक्स ब्रेक में ड्रिंक्स लेकर मैदान में मजेदार अंदाज में दौड़ते नजर आए। इसमें कोई दोराय नहीं है कि,  विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों या ना हों, फिर भी वह पूरी महफिल लूट ले जाते हैं। मैच के दौरान विराट ग्राउंड पर अलग अंदाज में फैंस को एंटरटेन करते हैं।

फैंस भी विराट के इस अंदाज को खूब पसंद करते हैं. लेकिन बांग्लादेश की पारी के दौरान विराट को साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिक्स ले जाने का मौका मिला. कोहली ने बाउंड्री के अंदर पैर रखते ही ऐसी दौड़ लगाई जिसे देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो गए। कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

यहां देखिए Virat Kohli का वो वीडियो

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। भारतीय गेंदबाजों ने रोहित शर्मा के पहले बॉलिंग करने के फैसले को सही साबित करते हुए शुरुआती 6 ओवर में बांग्लादेश के 3 विकेट झटके लिए।अनामुल हक के आउट होने के बाद विराट ड्रिंक्स लेकर मैदान में पहुंचे।

विराट के पीछे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी थे। विराट भालू की तरह दौड़ लगाते हुए अपने साथी खिलाड़ियों तक पहुंचे, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए है और हंसने लगे। कोहली का यह मजाकिया अंदाज देखने लायक था। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी देते हुए नजर आए।

close whatsapp