रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के साथ इंदौर टेस्ट के दौरान हुई बातचीत को लेकर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के साथ इंदौर टेस्ट के दौरान हुई बातचीत को लेकर किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से किया अपने नाम।

Ravichandran Ashwin and Virat Kohli (photo source : twitter)
Ravichandran Ashwin and Virat Kohli (photo source : twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में विराट कोहली की शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर बनाया। वहीं इस सीरीज के समाप्ति के बाद, भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के साथ इंदौर टेस्ट के दौरान हुई बातचीत का खुलासा किया।

मुझे लगा विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं- रविचंद्रन अश्विन 

दरअसल अहमदाबाद टेस्ट के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि विराट और मैंने इंदौर टेस्ट के बाद बातचीत की थी। दरअसल मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि वह (विराट कोहली) शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उस वक्त सिर्फ सपोर्ट की जरूरत थी। मैंने कोहली को प्रोत्साहित करने की कोशिश की क्योंकि मुझे लगा कि वह खराब बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे, लेकिन सिर्फ 30 और 40 के स्कोर पर ही आउट हो रहे थे।

रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि मुझे लगा कि विराट कोहली बड़ी पारी खेलने वाले हैं। इससे पहले भी उन्होंने एकदिवसीय सीरीज में कुछ शानदार पारियां खेली थी। दिसंबर की शुरुआत से, कोहली ने 50 ओवर के क्रिकेट में तीन शतक बना डाले थे।

वहीं रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली दोनों का शानदार बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित होता है। उन्होंने कहा कि, मुझे पता है कि बोर्ड पर रन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। मैं पूरे दिन विराट और पुजारा की बल्लेबाजी देखने का लुत्फ उठा सकता हूं।

बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया टीम को खूब परेशान किया। रवींद्र जडेजा के साथ- साथ अश्विन को भी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। दरअसल अश्विन 25 विकेट के साथ इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। साथ ही वह बॉर्डर गावस्कर सीरीज के इतिहास में दो बार ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने।

close whatsapp