विराट ने की थी धोनी के बिना टीम मीटिंग, और पूछा था किसी को दिक्कत है तो बताएं

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम 8 टेस्ट मैच जीत चुकी है और 9वीं मैच की तैयारी में है. लेकिन क्या आपको पता है की कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा वाक्य बताया है जब वह टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना ही टीम की मीटिंग कर रहे थे और खिलाड़ियों से पूछा था किसी को कोई दिक्कत है तो अभी बता दो.

Advertisement
Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम के दौरान बताया कि साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने पर विराट को एडिलेट टेस्ट में टीम की कमान मिली थी. पहली बार ड्रेसिंग रूम में टीम को संबोधित करते हुए विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों से पूछा था कि कल जो हमें वो टारगेट देंगे हमें उसे पूरा करना है अगर किसी को कोई परेशानी हो या कोई इसके खिलाफ हो तो अभी बता दे. कोहली ने कहा कमरे में जाकर हमारे दिमाग में यही होना चाहिए कि हम अपने लक्ष्य को कैसे पूरा करें.

कप्तान कोहली ने ये भी कहा कि भले ही लक्ष्य को हम पूरा ना कर सके लेकिन हमें टीम में यह विश्वास जगानी होगी कि किसी भी हाल में हम लक्ष्य को पूरा कर मैच जीत सकते हैं. कोहली ने उस मैच के दौरान लगाए गए अपने शतक की भी चर्चा की और कहा कि वह शतक काफी यादगार है. लेकिन विराट का वो शतक उस मैच में काम नहीं किया. विराट ने 141 रन कि पारी खेली लेकिन टीम 364 के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई और 48 रन से मैच हार गई.

आज 2 दिसंबर को फिरोजशाह कोटला में श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच है और विराट ब्रिगेड इस मैच को जीतने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है और इस टेस्ट को जीतकर विराट ब्रिगेड लगातार 9वीं सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच सकती है. साथ ही कप्तान विराट पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर भारत के दूसरे सफल कप्तान बन सकते है.

Advertisement