कोहली की 'विराट' फाॅर्म पर बोले एमएसके प्रसाद, कहा उसे बस मेंटल ब्रेक चाहिए था  - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली की ‘विराट’ फाॅर्म पर बोले एमएसके प्रसाद, कहा उसे बस मेंटल ब्रेक चाहिए था 

साल 2023 में अब तक विराट कोहली 2 शतक लगा चुके हैं।

MSK Prasad and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
MSK Prasad and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली अपनी कमाल की फाॅर्म में लौट चुके हैं। बता दें कि अभी तक साल का पहला महीना भी नहीं गुजरा है और विराट कोहली वनडे क्रिकेट में दो शतक लगा चुके हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। वहीं जब उन्होंने वापसी की तो हर कोई उनको देखता रह गया। पहले उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में शतक लगाया तो इस साल वह बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शतक लगा चुके हैं।

तो वहीं अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट को फाॅर्म में लौटने के लिए बस एक मेंटल ब्रेक की जरूरत थी। बता दें कि साल 2023 में अब तक विराट कोहली कमाल की फाॅर्म नजर आ रहे हैं।

कोहली के मुरीद हुए प्रसाद

बता दें कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने Rediff.com से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। प्रसाद ने विराट को लेकर कहा, महान खिलाड़ियों का भी बुरा समय आता है। ये खिलाड़ी  10 से 15 साल देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उनको पता है कि कब वापसी करनी है।

प्रसाद ने आगे कहा, विराट को वास्तव में किसी और चीज से ज्यादा मेंटल ब्रेक की जरूरत थी। हालांकि थोड़ा उसके लिए खराब समय आया था, पर लगातार खेलकर उसने इसे ठीक कर दिया है।

मुझे लगता है कि उन्हें ये ब्रेक शायद टी-20 विश्व कप 2021 के बाद ले लेना चाहिए था। लेकिन जबसे उन्होंने एशिया कप 2022 से पहले ब्रेक लिया है, हमें अपने असली विराट कोहली वापिस मिल गए हैं, जैसे वे 2016 में रन बना रहे थे।

close whatsapp