पूर्व कप्तान विराट कोहली को ले ना डूबे उनका ये एटीट्यूड! - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व कप्तान विराट कोहली को ले ना डूबे उनका ये एटीट्यूड!

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान।

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter/Edgbaston)
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter/Edgbaston)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों कोई सीरीज नहीं खेल रहे हैं, भारतीय बोर्ड ने इस खिलाड़ी को आराम दे रखा है। वहीं अब विराट थोड़ा और आराम करना चाहते हैं, ऐसे में उनका ये आराम काफी भारी भी पड़ सकता है।

पूर्व कप्तान विराट कोहली पुराने प्रदर्शन का फायदा उठा रहे है!

पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक है, शायद उसी का वो फायद उठा रहे हैं और आराम पर आराम किए जा रहे हैं। लेकिन 2019 से वो शतक के लिए तरस रहे हैं और पुराने प्रदर्शन के बदौलत ही टीम में बने हुए हैं।

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया को समझा मजाक!

*जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान।
*लेकिन इस टीम में नहीं है पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम।
*अब विराट को लेकर एक रिपोर्ट भी आई है सामने।
*इस रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के जरिए वापसी करेंगे विराट।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं आज-कल विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

पूर्व विराट कोहली का कैसा गया था आईपीएल?

IPL 2022 में भी फ्लॉप साबित हुए थे विराट कोहली, रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे विराट। इस दौरान कई बार वो गोल्डन डक पर भी हुए थे आउट, साथ ही कई सालों बाद वो RCB टीम से बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे।

दिग्गजों ने खड़े किए थे इस खिलाड़ी पर सवाल

दूसरी ओर टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से नाराज चल रहे हैं, जिसका कारण है उनका बार-बार आराम लेना। इन दिग्गजों का कहना है कि आराम करने से फॉर्म में वापसी नहीं होती है, मैच खेलने से प्रदर्शन में सुधार आता है।

close whatsapp