देखिए जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ किस तरह से कप्तान कोहली ने DRS लेने का सही फैसला करते हुए उन्हें भेजा पवेलियन

जॉनी बेयरस्टो को 2 के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा ने भेजा पवेलियन।

Advertisement

Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इस समय आखिरी सत्र में काफी रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। दिन की शुरुआत होते ही जहां भारतीय टीम ने 15 मिनट के अंदर ऋषभ पंत के तौर पर अपना सबसे महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया तो सभी को लगा कि भारतीय टीम 200 के अंदर ही सिमट जाएगी।

Advertisement
Advertisement

लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की साझेदारी ने सभी को गलत साबित करते हुए 9वें विकेट के लिए 89 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए जहां भारतीय टीम को पूरी तरह से मैच में एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया तो वहीं इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर चली गई। भारत ने लंच के कुछ समय बाद अपनी दूसरी पारी को घोषित करते हुए इंग्लैंड की टीम को 60 ओवरों में 272 रनों का लक्ष्य दिया।

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में रॉरी बर्न्स का विकेट निकालते हुए इंग्लैंड टीम को काफी बड़ा झटका देने का काम किया। इसके अगले ही ओवर में डॉम सिब्ली को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजते हुए इंग्लैंड टीम का स्कोर 1 रन पर 2 विकेट कर दिया। हालांकि हसीब हमीद ने कुछ समय विकेट पर जरूर बिताया लेकिन 45 गेंदों में 9 रन बनाने के बाद वह इशांत की गेंद पर LBW हो गए।

अंपायर हुए गलत तो DRS ने दिलाया बेयरस्टो का विकेट

भारतीय टीम चायकाल से पहले इंग्लैंड का चौथा विकेट हासिल करने की कोशिश कर रही थी, इसी में सत्र के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा ने बेयरस्टो के खिलाफ LBW की अपील की लेकिन अंपायर माइकल गॉग ने उसे नकार दिया। इसके बाद कप्तान कोहली ने चर्चा करने के बाद DRS लेने का फैसला किया।

जिसके बाद रिप्ले में जब यह साफ हो गया कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लिया और गेंद स्टंप पर पूरी तरह से लग रही है, तो अंपयार को अपना फैसला बदलना पड़ा और इंग्लैंड की टीम को 67 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।

यहां पर देखिए बेयरस्टो के उस वीडियो को:

Advertisement