आईपीएल का पहला मैच : CSK इसलिए RCB पर पड़ सकती है भारी, यह कहता है रिकॉर्ड

Advertisement

Virat Kohli of RCB. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2019 का 19वां संस्करण 23 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में हालांकि दोनों टीमों का दावा मज़बूत है, लेकिन फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच इस वजह से हावी हो सकते हैं।

अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 22 मैच हुए हैं, जिनमें से 14 चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं, जबकि 7 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जीते हैं। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। इस तरह रिकॉर्ड तो चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में आए नए चेहरे :

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में शेमरोन हैटमायर और मार्कस स्टोइनिश जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं तो चेन्नई सुपरकिंग्स भी अपने घरेलू मैदान पर अपने पुराने टीम कॉम्बिनेशन के साथ तैयार होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर अपने पुराने कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अपना कॉम्बिनेशन नए खिलाड़ियों के आने के बाद फिर से बनाना पड़ेगा।

गेंदबाज़ी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के पास बड़े गेंदबाज़ हैं जो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्लान पर पहले भी कई बार खरे उतर चुके हैं। जबकि विराट कोहली को अपनी टीम के लिए प्लान बनाना पड़ेगा।

यह मैच एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगगुरु के बल्लेबाज़ों के बीच होगा जिसके बारे में यह कहा जा सकता है कि धोनी की टीम सेट है जबकि कोहली की टीम को सेट होना है।

Advertisement