विराट कोहली से लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय अंडर 19 टीम को बधाई
अद्यतन - फरवरी 3, 2018 5:02 अपराह्न
भारतीय टीम अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों ने इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज़ करा लिया है क्योकि उन्होंने न्यूज़ीलैंड में चल रहे अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट से हारकर विश्वकप को अपने नाम पर लिख लिया जिसके बाद पूरे देश में उनकी इस जीत के बाद गर्व की अनुभूति हो रही है वहीँ उनकी तारीफ़ भी हर जगह हो रही है.
कोहली ने ट्विट कर दी बधाई
भारतीय कप्तान विराट कोहली जो अंडर 19 टीम के विश्वकप में जाने से पहले मिले थे उन्होंने टीम के विश्वकप जीतने पर ट्विट करके टीम को बधाई देते हुए लिखा कि आपने हमें गर्व की अनुभूति कराई है. आप सभी ने शानदार खेल का नज़ारा पेश किया है. विराट के आलवा टीम इण्डिया के गब्बर ने भी अंडर 19 टीम के इस कारनामे के बाद उन्हें त्वित करके बधाई दी.
मोदी जी और सचिन ने भी दी बधाई
भारतीय टीम की इस जीत पर पूरा देश खुश है और इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को विश्वकप जीतने पर ट्विट के जरियें बधाई दी इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियों ट्विट किया जिसमे उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ना सिर्फ बधाई दी बल्कि उनके आने वाले भविष्य में और बेहतर करने की कामना की.
यहाँ पर देखिये प्रधानमंत्री व सचिन एवं विराट और टीम इण्डिया ने किस तरह दी बधाई :
Absolutely thrilled by the stupendous achievement of our young cricketers. Congratulations to them on winning the Under-19 World Cup. This triumph makes every Indian extremely proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2018
WITH GREAT TEAM WORK, BIG DREAMS WORK. Congratulations to our WORLD CHAMPIONS!! We are proud of you. A big congratulations to Rahul and Paras for their guidance. #ICCU19CWC #INDvAUS pic.twitter.com/w0heorY8g6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2018
What a win for the U19 boys, take it as a stepping stone; Long long way to go! Enjoy the moment! 😊👏 @BCCI #U19CWC pic.twitter.com/D8mGdakxZu
— Virat Kohli (@imVkohli) February 3, 2018
Huge Congrats to the U-19 boys for winning the #U19WorldCupFinal ! Incredible performance!!! Truly a special bunch of Cricketers. Hats off to Rahul bhai and the support staff as well.
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) February 3, 2018
What an amazing win!Great knock by Manjot Kalra in the most important innings of his life! Well done boys🤗🤗 #IndiaU19 @BCCI @ICC pic.twitter.com/G5FAaXJddC
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 3, 2018
Congratulations to the entire unit for lifting the #U19WorldCup. Very dominant throughout the series.
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 3, 2018
This Indian team has outplayed everyone in this #U19CWC Congratulations boys for winning the #U19CWCFinal with such dominance. Proud of you all.#BleedBlue
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) February 3, 2018
Congrats to the Indian team on winning the ICC Inder 19 World Cup, they have been ruthless and professional through the tournament. It's a proud feeling and well done 👍🏻 to the entire team and the support staff. #ICCU19CWC
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 3, 2018