विराट कोहली के अलावा इन खिलाड़ियों को मिली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह
11 खिलाड़ियों की लिस्ट में चार इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं मौजूद।
अद्यतन - नवम्बर 14, 2022 5:29 अपराह्न

एक महीने तक चला क्रिकेट का महाकुंभ टी-20 विश्व कप 2022 अब खत्म हो गया है। 13 नंवबर को फाइनल मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर यह ट्राॅफी अपने नाम की है। टी-20 विश्व कप की ट्राॅफी जीतने के बाद अब इंग्लैंड टी-20 विश्व कप और विश्व कप की मौजूदा चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन गई है।
टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में सैम करन को न सिर्फ मैन ऑफ द मैच चुना गया बल्कि पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी सैम करन को ही मिला। और अब दूसरी तरफ आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2022 खत्म होने के ठीक एक दिन बाद आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट की लिस्ट भी जारी कर दी है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने इसमें जगह बनाई
11 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल
बता दें कि आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। इसके अलावा भारत पाकिस्तान से दो-दो, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया है। साथ ही 12वें खिलाड़ी के रुप में भी टीम इंडिया से ही एक खिलाड़ी को चुना गया है।
भारत की तरफ से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को इस टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। विराट के बल्ले से 6 पारियों में 296 और सूर्यकुमार ने इतनी ही पारियों में 189.68 की औसत से 239 रन बनाए। साथ ही विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन (296) और सबसे ज्यादा अर्धशतक (4) बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।
ICC की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट:
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम करन, एनरिक नाॅर्खिया, मार्क वुड, शाहीन शाह अफरीदी (12वां खिलाड़ी- हार्दिक पांड्या)