विराट और अनुष्का ने ऋषिकेश में साधू-संतो के लिए करवाया भंडारा, देखें वायरल वीडियो
ऋषिकेश में गुरू दयानंद गिरी के आश्रम पहुंचे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
अद्यतन - जनवरी 31, 2023 5:51 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विराट कोहली एक बार फिर भक्ति भावना में लीन हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने से फुर्सत मिलते ही वह एक बार फिर ऋषिकेश जा पहुंचे हैं। बता दें कि यहां विराट पीएम नरेंद्र मोदी के भी गुरू श्री दयानंद गिरी आश्रम पहुंचे हैं। यहां उनके साथ उनकी पत्नी और बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा मां सरोज कोहली भी साथ आई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
बता दें कि ऋषिकेश में श्री दयानंद गिरी आश्रम पहुंचने की एक वीडियो हर्ष गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर की है। वीडियो देख ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साधू-संतो के प्रति काफी नम्र दिख रहे हैं और उन्हें प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं एक दूसरी वीडियो के कैप्शन में इस यूजर ने लिखा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ऋषिकेश में एक भंडारे का आयोजन करवाया है और ऋषि महाराज से आशीर्वाद लेने वह आश्रम पहुंचे हैं। बता इस दौरान विराट और अनुष्का का जेस्चर देखने लायक था।
देंखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की वायरल वीडियो
Virat Kohli and Anushka Sharma organised a bhandara in Rishikesh and both are going to everyone & Rishi maharaj taking blessings. 🚩
what a moment this is, it's touching everyone's heart from the bottom. 🤗#ViratKohli • #anushkasharma pic.twitter.com/Kswjg7olcB— 𝐇𝐚𝐫𝐬𝐡𝐚 𝐆𝐮𝐩𝐭𝐚 (@har_sha18) January 31, 2023
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में अब खेलते हुए दिखेंगे किंग कोहली
गौरतलब है कि ऋषिकेश में गुरू श्री दयानंद गिरी आश्रम पर जाने से पहले विराट कोहली बांग्लादेश दौरे से पहले वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नैनीताल में नीम करोली बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। तो वहीं अब विराट फरवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
तो वहीं इस सीरीज के दौरान विराट कोहली कुछ शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की चार पारियों के दौरान विराट के बल्ले से मात्र 45 रन ही निकले थे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।