कोहली ने मैच से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय शोर मचा रही भीड़ को इस तरह चुप कराया

Advertisement

Indian ODI team. (Photo Source: Twitter)

श्रीनगर के पुलवामा में गत 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के साथ पहले टी20 मैच के शुरू होने से पहले श्रद्धांजलि दी। इस हमले के बाद भारतीय टीम पहला मैच खेल रही थी। रविवार को विशाखापटनम में हुए इस मैच में देशवासियों की जनभावनाओं का सम्मान करते और शहीदों के प्रति पूर्ण श्रद्धा प्रकट करते हुए भारतीय टीम ने दो मिनट का मौन रखा।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम के सदस्यों ने बांह पर काली पट्टी भी बांधी

भारतीय टीम ने रविवार को विशाखापटनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ पहला टी20 मैच खेला। मैच खेलने से पहले पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए 46 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

दो मिनट का मौन रखकर की शांति की प्रार्थना

भारतीय टीम ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद द्वारा इस हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद अपना विरोध जताया। भारतीय टीम के सदस्यों ने अपनी बांह पर काली पट्टी विरोधस्वरूप बांध कर मैच खेला। टॉस के बाद राष्ट्रगान संपन्न होने के पश्चात भारतीय टीम के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा।

Virat Kohli of India. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images)

शोर मचा रही भीड़ को कप्तान ने किया ये इशारा

भारतीय टीम जब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखे हुए थी तब मैदान उपस्थित दर्शक शोर शराबा कर रहे थे। इस शोर शराबा कर रहे लोगों की ओर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने मुंह पर उंगली रखकर सभी लोगों को चुप रहने का संकेत दिया। भारतीय टीम के कप्तान के संकेत और शहीदों को श्रद्धांजलि दिये जाने के मौन को देखते भीड़ तत्काल शांत हो गई।

बीसीसीआई ने भी किया ट्वीट

मैदान में उपस्थित भीड़ और सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने कप्तान विराट कोहली के इस अंदाज को काफी सराहा और उन्हें सैल्यूट भी किया। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया ने मैच शुरू होने से पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

Advertisement