जो विराट कोहली को घमंडी बोलता है, उस शख्स को एक बार ये वीडियो जरूर दिखाना आप
RCB टीम के इवेंट में शामिल हुए थे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली।
अद्यतन - Mar 16, 2025 1:33 pm

विराट कोहली जिस भी शहर में जाते हैं, वहांं उनकी एक झलक देखने के लिए हजारों फैन्स की भीड़ लग जाती है। कई मौकों पर विराट भी अपने फैन्स को निराश नहीं करते हैं और उनसे मिलते हैं, ऐसा ही कुछ जेस्चर कोहली ने इस बार भी किया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
अब नए कप्तान के अंडर खेलेंगे विराट कोहली
जी हां, विराट कोहली एक बार फिर से IPL में नए कप्तान के अंडर खेलेंगे, जहां RCB टीम ने कुछ समय पहले ही अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान किया था। जहां इस साल से रजत पाटीदार आरसीबी टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं जो टीम के पुराने कप्तान थे यानी की फाफ अब वो दिल्ली टीम का हिस्सा हैं और उनकी कप्तानी में भी ये टीम खिताब नहीं जीत पाई थी।
फैन्स को सम्मान देना आता है विराट कोहली को
*हाल ही में RCB टीम के इवेंट में शामिल हुए थे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली।
*इस दौरान भारी भीड़ में एक फैन विराट से जुड़ा शानदार आर्ट वर्क लेकर पहुंची थी।
*वहीं इस फैन को वहां मौजूद सिक्योरिटी ने पीछे कर दिया था विराट के आते ही।
*लेकिन उस फैन को देख कोहली खुद गए उसके पास और दिया आर्ट वर्क पर ऑटोग्राफ।
विराट कोहली से जुड़ा ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है
Security sidelined them, he almost crossed but still after seeing his painting, went to them for signing it. Humble as ever, my GOAT @imVkohli 🐐 pic.twitter.com/f7CbBYpRzg
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 15, 2025
अब विराट का ये बयान भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
स्टार बल्लेबाज ने किया है एक बड़ा खुलासा
दूसरी ओर टीम इंडिया जब भी कोई बड़ी सीरीज या टूर्नामेंट अपने नाम करती है, तो विराट कोहली सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं करते हैं। इसे लेकर बल्लेबाज ने एक खुलासा किया है, ऐसे में उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है। विराट ने कहा था कि-मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट नहीं करता, क्योंकि बिना किसी गोल के तकनीक विनाशकारी है। आगे उन्होंने बोला कि- सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मेरे जीवन में कुछ भी बदलाव नहीं आता, लोगों की टिप्पणियों का मुझ पर कोई असर नहीं होता औप इसलिए मुझे पोस्ट करने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, उसे लेकर भी विराट ने कोई पोस्ट शेय नहीं किया था।