गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की: सचिन तेंदुलकर

गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली की पारी को देखकर सचिन तेंदुलकर हुए बेहद प्रभावित।

Advertisement

Virat Kohli and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने सबसे अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है। पूरे टूर्नामेंट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की और 54 गेंदों में 73 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 169 रन का लक्ष्य 18.2 ओवर में हासिल कर लिया।

Advertisement
Advertisement

विराट की इस पारी को देखने के बाद सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर भी काफी प्रभावित हुए हैं। सचिन तेंदुलकर ने यूट्यूब वीडियो में कहा कि, गुजरात के खिलाफ विराट ने सकारात्मक दृष्टिकोण से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने खुद इसका जिम्मा उठाया और आक्रामक बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में मुझे विराट का फुटवर्क काफी पसंद आया। यही नहीं उन्होंने विकेटों के बीच में दोड़ भी अच्छी लगाई।

विराट कोहली को मिला फाफ डु प्लेसिस का साथ: सचिन तेंदुलकर

आईपीएल के इस सीजन में विराट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। 14 मुकाबलों में यह उनका यह दूसरा ही अर्धशतक था। उन्होंने 23.77 के औसत और 117.94 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। उस मैच में उन्होंने गुजरात के सभी गेंदबाजों के सामने अच्छी बल्लेबाजी की। खासतौर से राशिद खान के सामने उन्होंने आक्रामक रूख अपनाया। इस मैच में उन्होंने राशिद के खिलाफ दो छक्के जड़े। विराट ने इस मुकाबले में अपने 7000 भी रन पूरे किए।

सचिन तेंदुलकर की मानें तो जिस शॉट पर विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया वो काफी शानदार था। उन्होंने कहा कि, विराट को पहले से पता था कि अगली गेंद उनके पैरों की तरफ ही आएगी और उन्होंने आखिरी समय में वहीं शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। मुझे यह बात अच्छी लगी कि उस शॉट के लिए उन्होंने अपनी कलाई का उपयोग किया।

वो गेंदबाजों को पढ़ते हैं और फिर उनकी गेंदबाजी को समझकर आखिरी वक्त पर अपना शॉट खेलते हैं। कुल मिलाकर विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया। उम्मीद है विराट आगे भी ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।

Advertisement