विराट ने की सचिन से स्पेशल मुलाकात, अपने खराब फॉर्म को लेकर की उनसे बातचीत! - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट ने की सचिन से स्पेशल मुलाकात, अपने खराब फॉर्म को लेकर की उनसे बातचीत!

पिछले कुछ समय से अच्छे लय में नहीं दिखे हैं विराट कोहली।

Virat Kohli interacting with Sachin Tendulkar, youngsters after RCB’s win (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli interacting with Sachin Tendulkar, youngsters after RCB’s win (Photo Source: Twitter)

मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेल के बाद महान सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करते हुए दिखे और उसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोहली पिछले दो से तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उन्होंने भारत के साथ-साथ आईपीएल में भी कप्तानी छोड़ दी है।

33 वर्षीय कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद भी अपना पुराना फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन अंपायर के गलत फैसले की वजह से वहां भी वो अर्धशतक बनाने से चूक गए। विराट मुंबई के खिलाफ 36 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

मुकाबले के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से मिले, विराट और सचिन दोनों ने मुकाबले के बाद एक-दूसरे से लंबी बातचीत की। माना जा रहा है कि विराट अपनी बल्लेबाजी को लेकर सचिन से बातचीत कर रहे थे। सचिन के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें साझा करते हुए विराट कोहली ने लिखा, ‘आपसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है पाजी।”

यहां देखिए विराट कोहली का वो पोस्ट

बता दें कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। जबकि विराट कोहली अभी तक 70 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं। हालांकि फैंस को उनके 71वें शतक का अभी भी बेसब्री से इंतजार है।

इस सीजन में अच्छे लय में दिखी है आरसीबी

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन का पहला मुकाबला हारने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अगले तीन मैच जीत चुकी है और इस वक्त शानदार लय में भी नजर आ रही है। फाफ डु प्लेसिस की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में उनके जीत के हीरो अनुज रावत रहे, उनकी 66 रनों की पारी ने आरसीबी के लिए रन चेज को और भी आसान बना दिया।

close whatsapp