“वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुआ”- नागपुर टेस्ट में विराट कोहली के विकेट को लेकर कोच राजकुमार शर्मा का बयान

नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 12 रन बना पाए थे विराट कोहली।

Advertisement

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच में भारत ने एक इनिंग और 132 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फैंस और कई दिग्गजों को विराट कोहली के बल्ले से अच्छी पारी का इंतजार था, लेकिन विराट कोहली पहली पारी में मात्र 12 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे।

Advertisement
Advertisement

विराट का शॉट एकदम सही था- राजकुमार शर्मा

क्रिकेट में धमाकेदार वापसी के बाद विराट कोहली अब तक वनडे और टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं, अब हर किसी को टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली 26 गेंदो में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए थे, लेकिन टॉड मर्फी की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर वो अपना विकेट गंवा बैठे।

कुछ आंकड़ों की मानें तो टेस्ट क्रिकेट में ऑफ-स्पिन के खिलाफ विराट की कमजोरी अब बढ़ते जा रही है। इसी बीच कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कोहली के विकेट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं कि विराट का शॉट सही था लेकिन बस वह बदकिसम्ती से आउट हुए।

इंडिया न्यूज के साथ बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा- “मुझे लगता है कि विराट का आउट होनाा थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था। कोई भी बल्लेबाज अच्छा महसूस नहीं करता जब वो लेग साइड में आउट होता है। मुझे लगता है कि वो उस गेंद को जिस तरह से खेलना चाह रहे थे वैसे नहीं खेल पाए।”

पुजारा को लेकर राजकुमार शर्मा ने कही यह बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में 120 रनों की शतकीय पारी खेली, मिडिल ऑर्डर से जो उम्मीदें थी वह पूरी नहीं हुई। विराट कोहली की तरह ही चेतेश्वर पुजारा भी गलत शॉट खेलकर आउट हुए, पुजारा स्वीप शॉट खेलना चाहते थे जिस पर वो फेल हो गए। जिसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे थे।

राजकुमार शर्मा ने कहा कि, चेतेश्वर पुजारा एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें अपनी गलतियों पर काम करने की जरूरत हैं। “पुजारा एक अनुभवी बल्लेबाज है और अक्सर अपने खेल में कुछ नया करने की कोशिश करता है।”

Advertisement