Virat ने पहले बीच मैच कैच टपकाया, फिर फैन्स के लिए नेपाली गाने पर ठुमका भी लगाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

Virat ने पहले बीच मैच कैच टपकाया, फिर फैन्स के लिए नेपाली गाने पर ठुमका भी लगाया

Virat, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने तीन आसान कैच छोड़ दिए। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की। 

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पांचवा मुकाबला भारत और नेपाल के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल भारत इस मुकाबले को जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगा तो वहीं नेपाल भी इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगा।

वहीं इस मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली नेपाली गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें वायरल हो रही इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

डांस करते हुए वायरल हुआ विराट कोहली का वीडियो 

हालांकि इस वीडियो के वायरल (Viral Video) होने से पहले फैंस का गुस्सा भारतीय खिलाड़ियों पर भी फूटा, जब एक ही मैच में तीन कैच ड्राप किए गए। बता दें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने तीन आसान कैच छोड़ दिए। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की।

बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने आसिफ शेख का कैच छोड़ा और फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कुशल भुरटेल का कैच छोड़ा, इतना ही नहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी कुशल भुरटेल का कैच छोड़ दिया। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 

बता दें पिछले मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भी सिर्फ बल्लेबाजी के लिए उतरी थी, ऐसे में भारत को फील्डिंग और गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। वहीं नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम को पहले फील्डिंग करने का मौका मिला है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का ऐसे कैच ड्राप करना भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।

यहां पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जगह इस अनुभवहीन खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 में खेलते

close whatsapp