एक बार फिर आदिल रशीद की जाल में फंसे विराट कोहली, अर्धशतक लगाने के बाद भारतीय बल्लेबाज वापस लौटे पवेलियन
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - Feb 12, 2025 5:03 pm

इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ है और मेजबान इंडिया ने इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।
इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की बहुमूल्य पारी खेली। विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला।
हालांकि महत्वपूर्ण समय पर विराट कोहली का विकेट आदिल रशीद ने झटका। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में चोटिल होने की वजह से विराट कोहली भाग नहीं ले पाए थे। दूसरे वनडे में अनुभवी बल्लेबाज ने वापसी की लेकिन कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
तीसरे वनडे में रोहित शर्मा जल्द आउट हो गए थे जिसके बाद विराट कोहली ने यह महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। विराट कोहली सभी फॉर्मेट को मिलाकर 11 बार आदिल रशीद को अपना विकेट दे बैठे हैं। आदिल रशीद, जोश हेजलवुड और टिम साउदी के साथ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 11 बार विराट कोहली को सभी फॉर्मेट को मिलाकर आउट किया है। यही नहीं 10 पारी में आदिल रशीद ने वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज को पांच बार आउट किया है।
💔 Virat Kohli departs! 😞🏏
18.6 | Adil Rashid strikes! ✨ Gets Kohli for the 5th time in ODIs.
Kohli c Philip Salt b Rashid 52(55) [4s-7 6s-1]A solid knock comes to an end! 👏🔥#ViratKohli #KingKohli #INDvENG #Cricket #TeamIndia pic.twitter.com/UqKTct6e5R
— Chaitan Majhi (@ChaitanMajhiIND) February 12, 2025
शुभमन गिल ने खेली शानदार शतकीय पारी
इस मैच में बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 112 रन की आक्रामक पारी खेली। शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की तूफानी साझेदारी भी की और अपनी टीम को महत्वपूर्ण स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। तीन मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है।