ऑस्ट्रेलिया सीरीज सामने है और संजय बांगर अभी भी विराट की खामियां निकालने में लगे हुए हैं

संजय बांगर ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के खेल में कुछ कमियों के बारे में बताया है जिसकी वजह से उन्हें नाथन लियोन के खिलाफ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

Virat Kohli and Sanjay Bangar (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के खेल में कुछ कमियों के बारे में बताया है जिसकी वजह से उन्हें नाथन लियोन के खिलाफ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। जहां एक तरफ विराट कोहली भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन सबसे मुख्य स्पिनर हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में बातचीत के दौरान संजय बांगर ने कहा कि, ‘विराट कोहली दो चीजें बिल्कुल भी नहीं करते जिनकी वजह से उन्हें नाथन लियोन के खिलाफ काफी परेशानी होगी। पहली चीज वो अपनी क्रीज़ को छोड़कर आगे बढ़कर शॉट नहीं खेलते हैं और दूसरी चीज क्रीज़ में रहने की वजह से वो स्वीप भी ज्यादा नहीं खेलते हैं।

अब वो नाथन लियोन के खिलाफ कहा रन बना सकते हैं? क्या वो अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करेंगे। हमने इस सीजन में पहले ही देख रखा है कि उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में अपने पैरों को ज्यादा इस्तेमाल किया हो लेकिन इससे उन्हें काफी सफलता मिली है।’

विराट कोहली को नाथन लियोन के खिलाफ अपने खेल को बदलना पड़ेगा: संजय बांगर

बांगर ने आगे कहा कि, ‘विराट कोहली को ऑफ स्टंप गार्ड की ओर थोड़ा और बढ़ना पड़ेगा। इससे वो लियोन को आसानी से खेल पाएंगे और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को संभलने का मौका नहीं देंगे। उन्हें अपनी बल्लेबाजी में थोड़ी आक्रामकता लानी पड़ेगी।

नाथन लियोन दूसरे और तीसरे दिन काफी घातक साबित हो सकते हैं। मिचेल स्टार्क भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और भारतीय बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहना होगा।’

दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में होगा जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा।

Advertisement