आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली के इस जेस्चर ने जीता फैन्स का दिल

आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के पिता को लगाया गले, वीडियो वायरल

विराट का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह श्रेयस अय्यर के पिता के गले लगते हुए नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli embraces Shreyas Iyer's father (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli embraces Shreyas Iyer’s father (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। 18 साल में पहला खिताब जीतने के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे। वह फ्रेंचाइजी के साथ हर वक्त और उनके हर  उतार-चढ़ाव में रहे, ऐसे में आरसीबी के जीतने के बाद वह काफी इमोशनल हो गए और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके। उनके आंखों से आंसू छलक उठे, जिसके वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।

हालांकि, उनका एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह श्रेयस अय्यर के पिता के गले लगते हुए नजर आ रहे हैं। विराट के इस जेस्चर की उनके फैन्स काफी सराहना कर रहे हैं। यह उदाहरण है कि विराट कोहली को फैन्स इतना क्यों पसंद करते हैं।

 

कोहली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया

कोहली के लिए 2025 का सीजन यादगार रहा है, जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 54.75 की औसत और 144.71 के स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए। यह पांचवां सीजन था, जिसमें कोहली ने 600 रन का आंकड़ा पार किया। यह इस लीग में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा है।

कोहली ने पंजाब के खिलाफ फाइनल में 35 गेंदों पर 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके इस पारी ने टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। उन्होंने इस साल आठ अर्धशतक बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 54 गेंदों पर नाबाद 73 रन रहा, यह उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था।

खिताब नहीं सकी पंजाब किंग्स

वहीं, पंजाब किंग्स का पूरा खेमा हार के बाद मायूस नजर आया। पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा भी काफी मायूस नजर आईं। हेड कोच रिकी पोंटिंग भी दुखी दिखे। बता दें कि पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है और उसके इंतजार का एक साल और बढ़ गया है। पंजाब के फैन्स भी 18 सालों से अपनी टीम के जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp