ICC ने साल 2022 की बेस्ट टी-20 टीम से उठाया पर्दा, सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों दी जगह 

बाबर आजम को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisement

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वार्षिक क्रिकेट अवाॅर्ड्स में साल 2022 की बेस्ट टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि 23 जनवरी सोमवार को आईसीसी की गवर्निंग बाॅडी ने इस टीम का चयन किया है। इस टीम में दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस टीम में साल 2022 में दुनियाभर के टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ बेहतरीन और चुनिंदा क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। लेकिन इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम को शामिल नहीं किया गया है। जबकि बाबर के ही टीम के उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को इस लिस्ट में जगह मिली है।

विराट समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 विश्व 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था और कोहली टूर्नामेंट में 296 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। कोहली को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। जबकि वर्तमान नंबर वन टी-20 बैट्समैन सूर्यकुमार यादव को भी इस टीम में जगह मिली है। बता दें कि साल 2022 में सूर्या ने टी-20 कुछ आकर्षक पारियां खेली थी और दुनिया अब उन्हें नए मिस्टर 360 के नाम से बुला रही है।

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस टी-20 टीम में विकेटकीपिंग के साथ-साथ टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी गई है। बटलर ने भी टी-20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था।

तो दूसरी तरफ इस लिस्ट में भारत से तीन, इंग्लैंड से दो, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, पाकिस्तान और आयरलैंड से एक-एक खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

तो कुछ ऐसी दिखती है आईसीसी की साल 2022 की टी-20 टीम:

जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम करन, वानिंदु हसरंगा, हैरिस रउफ और जोश लिटिल।

Advertisement