पत्नी अनुष्का के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल ट्रोल हो गए कोहली, पढ़िए ट्वीटर रिएक्शंस!
अद्यतन - जनवरी 14, 2019 9:23 अपराह्न

टीम इंडिया 15 जनवरी को एडिलेड ओवल में दूसरा वनडे खेलने के लिए उतरेगी। इससे पहले टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच सिडनी में हार चुकी है।
सिडनी वनडे में टीम इंडिया को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी। जिसके बाद वह लोगों के गुस्से का शिकार हो गए। कोहली और अनुष्का की तस्वीर पर लोगों ने काफी गुस्सा ज़ाहिर किया।
तस्वीर देखकर लोगों ने दिए यह रिएक्शंस
— Virat Kohli (@imVkohli) January 13, 2019
कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एडिलेड में एक तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की है। तस्वीर के पीछे एक हराभरा पार्क नजर आ रहा है।
Scored 3 glorious runs in the 1st ODI😁😁😁
— vijay (@mailvng) January 13, 2019
कप्तान कोहली ने फोटो कैप्शन में दिल बनाकर तस्वीर को पोस्ट किया तो लोगों के रिएक्शंस आना शुरु हो गए। लोगों ने कोहली से कहा कि पहले वनडे में बल्ला चला नहीं और मस्ती हो रही है।
Grt preparing for 2nd ODI vs @CricketAus
— SENDILNATHAN P (@sendil_ajith) January 13, 2019
वहीं कई लोग कोहली को अगले मैच में रन बनाने की बात कहते नजर आए। कई लोगों ने कहा कि पहले वनडे में महज़ 3 रन बनाए और मस्ती हो रही है। कप्तान कोहली की फोटो सोशल मीडिया पर खूब तैर रही है।
पहले वनडे में नहीं चला था कोहली का बल्ला
सिडनी वनडे में कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा था। कोहली सिडनी वनडे में महज़ 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे। जिसके बाद भारतीय टीम को 34 रनों से मैच गंवाना पड़ा था।
दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। जिसमें जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर आना चाहेगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया टीम जीतती है तो वह सीरीज़ में 2-0 की अजय बढ़त बना लेगी।