बल्ले से रन नहीं बन रहे, लेकिन विराट कोहली को कप्तानी करनी है!

इस टेस्ट मैच में अब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बुमराह ने किया है अच्छा प्रदर्शन।

Advertisement

Virat Kohli & Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड बनाम भारत, पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा के शतक और जसप्रीत बुमराह की तेजतर्रार पारी के बदौलत टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड से आगे दिख रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 416 रनों पर ऑलआउट हुई। इस पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए।

Advertisement
Advertisement

टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्ले के साथ और फिर गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बनाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में ब्रॉड ने टेस्ट इतिहास का सबसे मंहगा ओवर फेंका था। इसके बाद बुमराह ने गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

इसी मैच में बुमराह को पूर्व कप्तान विराट कोहली से खूब साथ मिल रहा है। विराट कोहली एक मेंटॉर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो बुमराह को कप्तानी के गुण सिखाते नजर आए। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह फील्ड सेटिंग के दौरान थोड़ा संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में पूर्व कप्तान विराट कोहली आगे आए और उन्होंने फील्डिंग सेट करते हुए बुमराह से बात की।

यहां देखिए विराट और बुमराह के बीच हुई बातचीत का दृश्य

बता दें कि विराट कोहली ने इसी साल की शुरुआत में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उससे पहले उन्होंने टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी और बीसीसीआई ने वनडे टीम की कप्तानी उनसे छीन ली थी। अब विराट कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान के पास काफी अनुभव है, जिसका फायदा भारतीय टीम को अभी भी मिल रहा है।

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के शतकों के दम पर 416 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 27 ओवर में 5 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। इस वक्त जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।

Advertisement