क्या किसी दबाव के चलते विराट कोहली को छोड़नी पड़ी टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तानी! BCCI की तरफ से आई यह सफाई

दरअसल दिसंबर 2021 में विराट कोहली को अचानक चयनकर्ताओं ने वनडे की कप्तानी से हटा दिया था।

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

जिस समय भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना किया था। उस वक्त किसी ने भी इस बात की कल्पना नहीं की थी कि विराट कोहली अगले 24 घंटों में टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन 15 जनवरी की शाम को अचानक विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी को छोड़ने का ऐलान कर दिया।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद लगातार यह खबरें सामने निकलकर आने लगी कि कोहली ने यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दबाव में आकर लिया है। जिसमें दोनों के बीच में ही पिछले कुछ महीनों में काफी अनबन साफतौर पर देखने को मिली है। क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से अचानक चयनकर्ताओं ने हटा दिया था।

हालांकि 33 वर्षीय विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले इस फॉर्मेट में अपनी कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में जब सभी को बताया था। तो उन्होंने कहा था कि वह वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। लेकिन BCCI ने अचानक उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को उनकी जगह पर टीम का नया लिमिटेड ओवर्स कप्तान बना दिया था।

इसी के बाद विराट कोहली और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच में एक अनबन साफतौर पर देखने को मिली थी। जिसके बाद अब टेस्ट फॉर्मेट में कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद काफी सारे फैंस को ऐसा लग रहा है कि, इसके पीछे भी BCCI की साजिश है। हालांकि BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि बोर्ड ने कोहली से कप्तान छोड़ने को लेकर नहीं कहा था।

अगले 2 से 3 तक और टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते थे, विराट कोहली

BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का बयान जो न्यूज-18 में छपा उसके अनुसार उन्होंने कहा कि, विराट कोहली पर कप्तान छोड़ने का किसी तरह का दबाव बोर्ड की तरफ से नहीं था। यह उनका फैसला है, जिसका हम सभी सम्मान करते हैं। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि अभी वह टेस्ट में अगले 2 से 3 साल तक टीम की कप्तानी कर सकते थे।

बता दें कि विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टेस्ट कप्तानी को छोड़ने को लेकर जो पोस्ट किया है, उसमें इस जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने BCCI को भी धन्यवाद कहा जो उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला। इसके अलावा कोहली ने अपनी कप्तानी की इस पूरी जर्नी को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने लगातार उनका सपोर्ट किया है।

Advertisement