पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने बताया कैसे पुजारा और रहाणे कर सकते हैं फॉर्म में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने बताया कैसे पुजारा और रहाणे कर सकते हैं फॉर्म में वापसी

पुजारा और रहाणे टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

(Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)
(Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की है लेकिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं लेकिन प्रदर्शन के नाम पर दिखाने के लिए फिलहाल कुछ नहीं है।

पुजारा का पिछला टेस्ट शतक 2019 में आया था जबकि रहाणे ने अपना पिछला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनाया था। पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ अब उनके टीम में होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कुछ बड़े बदलाव के संकेत दिए थे। इतना सब होने के बावजूद नॉटिंघम टेस्ट में दोनों खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। हालांकि, इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रहाणे पहली पारी में 5 रन बनाकर रनआउट हो गए जबकि पुजारा ने दोनों पारियों में क्रमशः 5 और 12 रन बनाए। इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि इन दोनों के इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट कब तक उनका साथ देगा।

सकारात्मक तरीके से क्रिकेट खेलने की जरूरत

रहाणे और पुजारा की फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि कप्तान कोहली को इन दोनों खिलाड़ियों को बताना होगा कि टीम पुजारा और रहाणे से क्या चाहती है। पुजारा और रहाणे जानते हैं कि टीम उनसे क्या उम्मीद करती है। उन्हें यह भी पता है कि विराट कोहली उनसे क्या चाहते हैं।

पूर्व भारतीय चयनकर्ता राजू ने आगे कहा कि वह पुजारा को ट्रेंट ब्रिज में पुराने तरीके से खेलते हुए देख काफी हैरान हुए। राजू ने कहा कि पुजारा को पिच पर सकारात्मक तरीके से खेलने चाहिए।

close whatsapp