विराट के नेतृत्व ने चहल को बनाया और आक्रमक: डेनियल विटोरी
अद्यतन - फरवरी 9, 2018 5:38 अपराह्न

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के समर्थन ने स्पिनर युजवेंद्र चहल में काफी आत्मविश्वास भरा है। इसी कारण वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन निखर कर सामने आया है। विटोरी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच है जिसके कप्तान विराट कोहली हैं।
गौरतलब है कि चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में कुल 11 विकेट ले चुके हैं। जोहान्सबर्ग में होने वाले चौथे वनडे में 2 और विकेट लेकर चहल दक्षिण अफ्रीका में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
विटोरी ने सेंट मौरित्ज आइस क्रिकेट के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘युजवेंद्र साहसी गेंदबाज है और ये आसान नहीं होता जब आप चिन्नास्वामी जैसे बल्लेबाजों के मददगार छोटे मैदान पर इतने आईपीएल मैच खेले हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद वो बल्लेबाजों पर आक्रमण के लिए तैयार है और विराट ने आरसीबी में तथा अब भारतीय टीम में रहते उसमें ये आक्रामकता भरी है। जिसका फायदा उसे अब मिल रहा है।’’
कोहली की कप्तानी के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है और विटोरी ने कहा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने को तत्पर रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘विराट के साथ आरसीबी के लिए काम करते समय मैने देखा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने और सीखने को तत्पर रहता है। मुझे उसके दोनों पहलू पसंद है। आक्रामकता और छटपटाहट जो वो मैदान पर दिखाता है और मैदान से बाहर जो वह सीखने की कोशिश करता है।’’