टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली को अब तो रन बनाने ही होंगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे विराट।
अद्यतन - सितम्बर 22, 2022 11:19 पूर्वाह्न

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने हार के साथ आगाज किया, दूसरी ओर इस मैच में बल्लेबाज विराट कोहली फिर से फेल हो गए। जिसके बाद ये खिलाड़ी फैन्स के निशाने पर आ गया, साथ ही सोशल मीडिया पर विराट को जमकर ट्रोल किया गया। वहीं अब समय आ गया है जब विराट को रन बनाने होंगे।
बल्लेबाज विराट कोहली पर बने मीम्स पर मीम्स
एशिया कप के आखिरी मैच में बल्लेबाज विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में वो फ्लॉप हो गए। जिसके बाद कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बने।
बल्लेबाज विराट कोहली को अब तो वापस लय में लौटना होगा
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे विराट।
*मोहाली टी-20 मैच में बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से निकले थे 2 रन।
*दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली को बनाने होंगे रन, वरना फिर ट्रोल होंगे विराट।
*विराट के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा को भी चलाना होगा अपना बल्ला।
हार्दिक के साथ डांस रील शेयर की थी बल्लेबाज विराट कोहली
नागपुर पहुंच गई है टीम इंडिया दूसरे टी-20 मैच के लिए
वहीं टीम इंडिया दूसरे टी-20 मैच के लिए नागपुर पहुंच गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और वहां के फैन्स इस मैच के लिए काफी ज्यादा ही उत्साहित हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहने के लिए करो या मरो का मैच होगा।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो