विराट कोहली का फॉर्म में लौटना सभी टीमों के लिए खतरा बन सकता है- पॉल कॉलिंगवुड - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली का फॉर्म में लौटना सभी टीमों के लिए खतरा बन सकता है- पॉल कॉलिंगवुड

पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ गए हैं।

Paul Collingwood and Virat Kohli (photo source : twitter)
Paul Collingwood and Virat Kohli (photo source : twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। बता दें उन्होंने यह टेस्ट शतक 1205 दिनों के बाद लगाया। वहीं उनके इस शतक के चर्चे काफी हो रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विराट कोहली किसी भी स्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं- पॉल कॉलिंगवुड

दरअसल पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि इस समय विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना सभी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा है क्योंकि उनके पास किसी भी स्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करने और दुनिया में कहीं भी रन बनाने की क्षमता है। वह एशिया कप, टी-20 विश्व कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भी भारत के लिए काफी रन बना चुके हैं। 

एक इंटरव्यू में पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि, वह (विराट कोहली) अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ गए हैं। वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अच्छा परफॉरमेंस कर सकते हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो किसी भी स्थिति में कहीं भी रन बना सकता है।

वहीं पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में इस बार भारत के पास जीतने के लिए काफी अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया के पास इस बार एक अच्छा मौका है क्योंकि जिस तरह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया, जिस तरह से वे खेल रहे हैं, वह शानदार है। ऐसे में भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो सकता है।

साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की कामना की और कहा कि वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। वह जिस तरह से खेलता है वह काफी शानदार है। उसके पास खेल को पलटने की भी क्षमता है, लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस बार क्रिकेट का हिस्सा नहीं है। मैं उसे मैदान पर जल्द वापस देखना पसंद करूंगा। बता दें हाल ही युवराज सिंह ने भी ऋषभ पंत के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर किया था।

close whatsapp