‘उन्हें कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से दूर करो’- विराट के खराब फॉर्म पर रवि शास्त्री

कोहली आईपीएल 2022 में 7 मैचों में 19.83 की औसत से सिर्फ 119 रन ही बना पाए हैं।

Advertisement

India captain Virat Kohli chats with coach Ravi Shastri. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य हेड कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि विराट कोहली को अपने खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए एक ब्रेक की जरूरत है। मंगलवार (19 अप्रैल) को मुंबई में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए आईपीएल 2022 के मैच के दौरान दिग्गज बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

Advertisement
Advertisement

स्टैंड में मौजदू आरसीबी के प्रशंसक उन्हें इस तरह आउट होते हुए देख हैरान थे। उनका फॉर्म वास्तव में चिंता का विषय बनता जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में विराट के बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है। वास्तव में, उनका अंतरराष्ट्रीय अंतिम शतक नवंबर 2019 में आया था। शास्त्री, जो कोहली के साथ एक अच्छा बॉन्ड साझा करते हैं उनको लगता है कि 33 वर्षीय को एक ब्रेक की आवश्यकता है क्योंकि बायो-बबल थकान उनके ऊपर हावी हो रही है।

इस बीच शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि, “जब पहली बार बायो बबल शुरू हुआ तो मैं कोच था, तब पहली चीज मैंने यही कही थी कि आपको खिलाड़ियों से सहानुभूति दिखानी होगी। अगर आप उन पर बहुत ज्यादा दबाव बना रहे हैं, तो इसमें बहुत बारीक सी लाइन है तो खिलाड़ी अपनी जगह खो सकता है या उसे अपना बेस्ट देने में मुश्किल आ सकती है। ऐसे में आपको बहुत ज्यादा सावधान रहना होगा।”

विराट के खराब फॉर्म पर रवि शास्त्री का बयान

पूर्व हेड कोच ने कोहली को लेकर कहा कि, “मैं सीधे-सीधे यहां मुख्य खिलाड़ी पर आ रहा हूं. विराट कोहली अब बहुत ज्यादा पक चुके हैं। अगर किसी को ब्रेक की जरूरत है, तो वे वही हैं। चाहे यह दो महीने का ब्रेक हो या फिर डेढ़ महीने का। चाहे ये इंग्लैंड दौरे के बाद हो या फिर इंग्लैंड दौरे से पहले। उन्हें इसकी सख्त जरुरत है। क्योंकि उनमें अभी छह-सात साल की क्रिकेट बची है और आप मानसिक थकान के कारण उन्हें नहीं गंवाना चाहोगे।”

जबकि आरसीबी ने आईपीएल 2022 में अपने पहले सात मैचों में से पांच जीते हैं, लेकिन इस दौरान कोहली का बल्ला शांत ही रहा है। उन्होंने सात मैचों में 19.83 की औसत से सिर्फ 119 रन बनाए हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, विराट आने वाले मुकाबलों में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

Advertisement