‘तेंदुलकर और द्रविड़ जैसे नहीं लगते हैं विराट’- कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित आकाश चोपड़ा

2019 के बाद से विराट के बल्ले से अब तक एक भी शतक नहीं निकला है।

Advertisement

Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Getty Images and Instagram)

विराट कोहली यकीनन आधुनिक समय के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक हैं। हालांकि बल्लेबाजी मेगास्टार पिछले कुछ वर्षों से अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और भले ही वह लगातार अर्धशतक बना रहा हो, लेकिन वह उस अर्धशतक को बड़े शतक में नहीं बदल पा रहे हैं। उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान आया था।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, क्रिकेटर से क्रिकेट पंडित बने आकाश चोपड़ा ने कहा है कि कोहली को सिर्फ रन बनाने के बजाय एक ‘एनफोर्सर’ होना चाहिए। दिल्ली का यह क्रिकेटर वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही आगामी घरेलू सीरीज में पहली बार सीमित ओवरों के नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की फॉर्म पर बात की

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “निजी तौर पर देखें तो आप हर 50 को 100 में बदलना चाहते हो, क्योंकि आपको बुरे दिन के लिए कुछ बचाकर रखना होता है। वह रनों के मामले में खराब फॉर्म से नहीं गुजर रहा है, लेकिन जब आप उसे बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, तो आप पहले वाले विराट कोहली नहीं देखते हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “वह अभी डोमिनेट नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वह लगातार रन बना रहे हैं जो करना सबसे ज्यादा जरूरी है। हमने सचिन और और राहुल को भी देखा है, वह रन बटोरते रहे हैं लेकिन विराट कोहली वो नहीं है, वह एक इन्फॉर्सर की तरह है लेकिन वह अभी उस फॉर्म में नहीं है।”

आकाश चोपड़ा ने अंत में रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली के खेलने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, “अब विराट कोहली को थोड़ी आज़ादी मिलेगी, क्योंकि कप्तानी का भार रोहित के पास होगा. ऐसे में इसका अच्छा असर उनकी बल्लेबाजी पर दिख सकता है।”

Advertisement