लीजिए, अब कामरान अकमल भी करने लगे रोहित शर्मा और विराट कोहली को ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीजिए, अब कामरान अकमल भी करने लगे रोहित शर्मा और विराट कोहली को ट्रोल

कामरान अकमल ने यह बयान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा चुके तीसरे वनडे मुकाबले के बाद दिया।

Rohit Sharma, Virat Kohli and Kamran Akmal (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma, Virat Kohli and Kamran Akmal (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह बयान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा चुके तीसरे वनडे मुकाबले के बाद दिया।

बता दें, भारतीय टीम के लिए साल 2023 काफी शानदार तरीके से शुरू हुआ है। उन्होंने पहले श्रीलंका को अपने ही घर में मात दी और अब न्यूजीलैंड को भी उन्होंने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा चुके तीसरे वनडे मुकाबले में 101 रन की शानदार पारी खेली। यह उनका इस फॉर्मेट में 30वां अंतरराष्ट्रीय शतक है।

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें कामरान अकमल ने कहा कि, ‘आपके पास दो कप्तान है। आपको अपना वर्कलोड उसी हिसाब से संभालना चाहिए। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना इतना आसान नहीं है। विराट कोहली की हिम्मत है वो 5 साल निकाल गया वहीं रोहित शर्मा को अभी 1 साल नहीं हुआ और उसकी हालत देख लो क्या हो गई। टॉस में बताना भूल गया कि बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी। समझ नहीं आ रहा कि आखिर हो क्या रहा है?’

आपके पास तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल दो कप्तान होनी चाहिए: कामरान अकमल

बता दें, दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीता लेकिन वो यह भूल गए कि उन्हें बल्लेबाजी करनी थी या गेंदबाजी । इसी को लेकर कामरान अकमल ने अपना बयान दिया। हालांकि भारत ने इस वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।

भारत ने पहले न्यूजीलैंड को 108 रन पर ऑलआउट कर दिया और उसके बाद 109 रन के लक्ष्य को उन्होंने 2 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम किया।

कामरान अकमल ने आगे कहा कि, ‘मैं इस चीज को सपोर्ट नहीं करता कि तीन अलग-अलग फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान हो। आप दो कप्तान भी चुन सकते हैं। एक और बात अब कप्तान बदलने का समय नहीं है क्योंकि वर्ल्ड कप बहुत ही नजदीक है। आपको टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद नया कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए था जिससे उनके पास अभी तक थोड़ा बहुत अनुभव रहता।’

अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है जो 27 जनवरी से शुरू हो रही है।

close whatsapp