'विराट कोहली को कॉन्फिडेंस की जरूरत है? क्या बात कर रहे हैं यार' कप्तान रोहित ने कुछ इस तरह दिया कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘विराट कोहली को कॉन्फिडेंस की जरूरत है? क्या बात कर रहे हैं यार’ कप्तान रोहित ने कुछ इस तरह दिया कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को जवाब

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने उनका समर्थन किया।

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

पिछले दो साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली इस बार भी फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। 11 फरवरी को समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को हुए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 96 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और सीरीज को जीत लिया। पूरी सीरीज में गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीनो मैचों में कुछ खास नहीं कर सके। विराट ने पूरी एकदिवसीय श्रृंखला में केवल 26 रन ही बनाये। मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कई लोगों ने कप्तान रोहित शर्मा से कोहली की खराब फॉर्म को लेकर चिंता जताई। एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से भारत के पूर्व कप्तान कोहली के आत्मविश्वास पर सवाल उठाया जिसका जवाब रोहित शर्मा ने मस्ती भरे अंदाज में दिया।

रोहित ने हंसकर जवाब दिया उन्होंने कहा, “विराट कोहली को कॉन्फिडेंस की जरूरत है? क्या बात कर रहे हैं यार? विराट कोहली ने हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 2 अर्धशतक लगाए। वो बात अलग है उन्होंने 100 नहीं बनाया। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है। टीम प्रबंधन विराट की फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है।”

रोहित ने गेंदबाजों और मध्यक्रम बल्लेबाजी की भी तारीफ की।

रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली के समर्थन के साथ-साथ मध्यक्रम बल्लेबाजों और गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। हालांकि भारतीय कप्तान का बल्ला इस सीरीज में शांत रहा। रोहित ने पूरी श्रृंखला में 78 रन ही बनाये। रोहित ने कहा, “भारतीय टीम के गेंदबाज शुरुआत में नयी गेंद से विकेट निकालने में सफल रहे। टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका बखूभी निभाई। पिछले दो मैचों में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर टीम के लिए खड़े रहे।

सूर्यकुमार यादव ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 64 रन बनाये, केएल राहुल ने 49 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 237 पर पहुँचाया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 80 रनों की पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने 56 रन बनाकर कप्तान को प्रभावित किया।

close whatsapp