विराट कोहली श्रीलंका

रोहित के बाद अब विराट भी खेलेंगे श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

विराट और रोहित ने हाल ही में लिया था T20Is से संन्यास।

Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट का एक नया युग इस महीने के अंत में शुरू होगा, क्योंकि गौतम गंभीर राहुल द्रविड़ के जाने के बाद पहली बार भारत के हेड कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। भारत श्रीलंका की यात्रा करने और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद तीन वनडे मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। शुरुआत में यह अफवाह थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सीनियर वनडे सीरीज से बाहर हो जाएंगे।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के जरिए ये बात सामने आई है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध करवा सकते हैं और अब ऐसा लग रहा है कि कोहली भी वनडे सीरीज में खेलते हुए देख सकते हैं।

वनडे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं विराट कोहली

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने टी-20 सीरीज खेलने के लिए खुद को उपलब्ध बताया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसकी पुष्टि की है। ऐसा उन रिपोर्टों के बाद हुआ था जिसमें कहा गया था कि गौतम गंभीर ने सीनियर्स से खुद को सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा था।

श्रीलंका दौरे हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान को लेकर रहने वाला है। बीसीसीआई और नए हेड कोच गंभीर अगले टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए कप्तान तलाश रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं।

बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेलेगी. पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी-20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

close whatsapp