विराट कोहली ने सचिन से 33 पारी कम खेलकर बना दिया यह रिकॉर्ड

Advertisement

Virat Kohli of India speaks to teammates in a huddle. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी दमदार बल्लेबाजी के बल पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। जिस तेजी से वह यह काम कर रहे हैं तो वो दिन दूर नहीं जब अधिकांश कीर्तिमान उनके नाम पर होंगे। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट, यानी टेस्ट, वनडे और टी-20, में वे समानता से अधिकार रखते हुए रन बटोर कर गेंदबाजों का सिरदर्द साबित हो रहे हैं। यही कारण है कि विराट के नाम का डंका चारों ओर बज रहा है। देश-विदेश हर जगह विराट रन बटोर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में विराट ने सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का कीर्तिमान बनाया। खास बात यह कि विराट ने इसके लिए सबसे कम पारी खेली यानी कि उन्होंने सबसे तेज 19 हजार रन बनाए। विराट ने यह कारनामा 399 पारी में किया जबकि सचिन को 33 पारियां ज्यादा लगी थी। सचिन ने 19 हजार इंटरनेशनल रन 432 पारियों में पूरे किए थे। हालांकि इससे सचिन की महानता कम नहीं होती।

तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा रहे। उन्हें 433 पारियों में यह काम किया। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उन्हें 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने में 444 पारियां लगी। पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस हैं। वे 458 पारियों में इस मंजिल तक पहुंचे। ये सारे दिग्गज खिलाड़ी हैं और इनसे कम पारी में यह मकाम हासिल करना विराट के लिए काबिल-ए-तारीफ है। इससे उनका क्लास समझ में आ जाता है।

एक और खास कीर्तिमान
विराट के नाम एक और खास रिकॉर्ड है। वे सबसे तेज 15 हजार, 16 हजार, 17 हजार और 18 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। आने वाले समय में उनका यह रिकॉर्ड बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहेगा। 19 हजार इंटरनेशनल रन अब तक 12 खिलाड़ी बना चुके हैं जिसमे तीन भारतीय हैं।

Advertisement