विराट कोहली की इस एक गलती की वजह से टीम इंडिया हार गई सीरीज़

Advertisement

team india and australia ( image source: twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम ने टीम इंडिया को दो मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-0 से हरा दिया। विशाखापटनम का किला फतह करने के बाद कंगारू टीम ने टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में बेंगलुरु के मैदान में भी हरा दिया। टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 190 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement

कंगारू टीम ने मैक्सवेल की शतक की बदौलत 19.4 ओवर में 194 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी करिश्माई पारी से ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत दिलाते हुए सीरीज़ 2-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई।

ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 113 रन ठोके। जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। मैक्सवेल की पारी के दम पर इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। विराट कोहली अगर मैच में यह एक गलती नहीं करते तो टीम इंडिया मैच जीत सकती थी और सीरीज़ बचा सकती थी।

बुमराह से नहीं कराया आख़िरी ओवर

जसप्रीत बुमराह ने मैच में संतुलित गेंदबाज़ी की भले ही वह विकेट लेने में कामयाब न हो पाए हों। अगर कोहली ने बुमराह पर भरोसा दिखाया होता तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता। जानना दिलचस्प होगा कि पहले टी20 मैच में भी जसप्रीत बुमराह से कोहली ने 18वां ओवर करवाया था। तब ऑस्ट्रेलिया टीम को 12 गेंदों में 16 रन चाहिए थे। बुमराह ने अपने ओवर में केवल 2 रन ही खर्च किए थे।

कोहली ने दोहराई फिर वही गलती

दूसरे निर्णायक टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को अंतिम 2 ओवरों में 14 रन चाहिए थे। टीम इंडिया के दो अहम गेंदबाज़ों के ओवर बचे थे। जिसमें सिद्धार्थ कौल और जसप्रीत बुमराह शामिल थे। कोहली ने बुमराह को एक बार फिर 18वां ओवर दिया। बुमराह ने सटीक गेंदबाज़ी करते हुए केवल 6 गेंदों में 4 रन दिए।

आखिरी ओवर में कंगारू टीम को 9 रन चाहिए थे। कौल अगर सटीक गेंदबाज़ी करते तो 9 रन बचाए जा सकते थे। लेकिन उन्होंने महज 4 गेंदों में 12 रन देकर मैच हरवा दिया। अगर यह अंतिम ओवर कोहली जसप्रीत बुमराह के लिए बचाकर रखते तो मैच का रूख कहीं भी हो सकता था।

Advertisement